कुल्लू – जिया बिहाल में रोपे देवदार के सैंकड़ों पौधे

0
96

रिपोर्ट -पूजा ठाकुर /कुल्लू – सरकार द्वारा चलाए गए वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत जिला कुल्लू की जिया पंचायत के जिया बिहाल में एचपीएमसी के प्रदेश उपाध्यक्ष राम सिंह की अध्यक्षता में सैकड़ों देवदार के पौधे रोपे गए। इस दौरान एचपीएससी के उपाध्यक्ष ने कहा कि पेड़ों का हमारे जीवन में होना बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर पेड़ हमें भरी गर्मी में ठंडी ठंडी छांव देते हैं वहीं हमते जीने के लिए ऑक्सीजन भी हमें पेड़ों से मिलती है। सिंह ने कहा कि प्रेदश सरकार द्वारा भी वनों को बचाने के लिए वन महोत्सव कार्यक्रम पसरे प्रदेश में चलाया जा रहा है इसी कड़ी के तहत कुल्लू की जिया पंचायत में भी सैंकड़ों पेड़ लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन पेड़ों की देखभाल करने के लिए पार्टी के कार्यर्ताओं को जिम्मेदारी दी गयी है। इस दौरान  प्रदेश सरकार में बाल आयोग के निदेशक शैलेंद्र बहल,महिला मोर्चा प्रदेश सहमीडिया प्रभारी नीना राणा,प्रदेश सदस्य राहुल सोलंकी,जिला उपाध्यक्ष अमर ठाकुर,मंडल महामंत्री कुलदीप नैयर,मंडल उपाध्यक्ष वीर सिंह, जयराम ठाकुर,महिला मोर्चा अध्यक्षा गोमती शर्मा,युवा मोर्चा अध्यक्ष राजेश वशिष्ट,कार्यालय सचिव किशोरी लाल,  मीडिया सचिव चंदन प्रेमी,मीडिया प्रभारी विकास शर्मा,दविंदर पाल सिंह,पवन ठाकुर,यशपाल,जय राम, रामचंद, ख्यालीराम, दुर्योधन, संजीव,पवन,जगन्नाथ वजीर,दुनीचंद,कमल ठाकुर,डीणे राम, तारकेश्वर, अजीत सिंह पठानिया, राजेंद्र शर्मा व राधा देवी (बीडीसी)पदमा देवी पंचायत प्रधान जिया, निर्मला,  सोमा,रानी कौर, लोतमी देवी व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।