करनाल – कांग्रेस नेता पंकज पूनिया एक दिन के पुलिस रिमांड पर 

0
390

करनाल – मधुबन पुलिस ने आज पंकज पूनिया को मुकेश कुमार JMIC की कोर्ट में पेश किया गया  , जहां पुलिस ने एक दिन का रिमांड हासिल किया है जिसमें पुलिस पूनिया का मोबाईल बरामद करेगी l आरोपी के वकील ने दलील दी है कि जिससे ट्वीट किया गया ये पंकज पूनिया का मोबाईल नहीं है l  मधुबन पुलिस ने विवादित ट्वीट के बाद कांग्रेस नेता पंकज पूनिया को कल शाम गिरफ्तार कर  लिया है l ट्वीट के बाद से ही देशभर में उसका जबरदस्त विरोध और गिरफ्तारी की मांग हो रही थी l  मधुबन थाना पुलिस ने लिखित शिकायत मिलने के बाद एसपी के आदेश पर मामला दर्ज  किया है l
पूनिया द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सहित हिंदू समाज के लोगों ने सदर थाने में पहुंचकर पूनिया के खिलाफ लिखित शिकायत दी। सदर थाने में  कैलाश चौहान ,विजय शर्मा, ललित अरोड़ा, आकाश घेरा, जुगल बठला , विवेक लाम्बा ,  विनीत खेरा शिकायत देने पहुंचे l आकाश भट्ट ने भी इस अभद्र टिप्पणी के खिलाफ सोशल मीडिया पर मुहिम चलाई और इसकी तुरंत गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे l इन कार्यकर्ताओं ने बताया कि यह बहुत शर्मनाक हरकत है इस व्यक्ति ने जिस शब्दावली का प्रयोग किया है, उससे नहीं लगता कि वह ‘हिंदू’ हैं या इंसान है उसने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। भाजपा के जिला अध्यक्ष जगमोहन आनंद ने कहा ऐसे व्यक्ति का सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए , पंकज पूनिया ने अपने ट्वीट में धार्मिक भावनाओं और उनके विश्वास को जानबूझ कर अपमानित किया है l करनाल कांग्रेस के जिला संयोजक सरदार त्रिलोचन सिंह ने कहा सारी स्थिति को प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजाऔर भूपिंद्र सिंह हुड्डा को अवगत करा दिया है कानून अपना काम करेगा गलत किया है तो सजा भुगतेगा l कांग्रेस ने इससे किनारा कर लिया है l

ये विवादित टिप्पणी  उत्तर प्रदेश में मजदूरों को बसों के जरिए उनके घर तक भेजने और कांग्रेस द्वारा इसके लिए 1000 बसें मुहैया कराने की पेशकश से जुड़ी  है l आपत्तिजनक ट्वीट करने पर हरियाणा के कांग्रेस नेता पंकज पूनिया के खिलाफ बुधवार को लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में केस दर्ज किया गया है।