करनाल -नगर निगम में गोबर पर भ्र्ष्टाचार

0
243

करनाल : नगर निगम में निगम के ट्रैक्टर पर खाद डालने को लेकर मामला ऐसा गर्माया कि आपस में एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है l मामला सामने जब आया तब निगम के पार्षद बलविंद्र सिंह ने मीडिया को निगम के ट्रैक्टर और कर्मचारी चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर सुरेंद्र चोपड़ा के भाई के खेत में गोबर की खाद डालने के सबूत दिये l पार्षद ने कहा कि विभाग के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं l ठेकेदार निगम के खर्चे पर इंस्पेक्टर के भाई के खेत में काम कर रहा था और निगम के वाहन इस्तेमाल कर रहा था  l पार्षद ने आरोप लगाया कि निगम में सभी आपस में भ्र्ष्टाचार में मिले हुए हैं l पार्षद का कहना है कि अपने गाँव खनरा से इतनी दूर फूसगढ़ स्थित गोशाला से 5100 रुपये की पर्ची क्यों कटवाई , वहां से कभी भी कटवाई जा सकती है l

इस मामले को लेकर सुरेंद्र चोपड़ा, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर से बात की गई तो उन्होंने इसे बिलकुल गलत बताया कि मैंने प्राइवेट ठेकेदार के जरिए ये काम करवाया है न कि निगम से और इस काम की 5100 रूपये और 5 ट्रॉली की रसीद भी मेरे पास है l बल्कि उन्होंने पार्षद पर ही आरोप लगाया कि कुछ समय पहले उनके घर निगम के कर्मचारी काम करते थे जिन्हे मेयर रेनू बाला ने हटवाया था l

निगम की मेयर रेनू बाला ने इन आरोपों के बारे में कहा कि मैंने कमिश्नर को जाँच के लिए कमेटी गठित करके रिपोर्ट पेश करने के लिए लिख दिया है जांच के बाद ही सही बात सामने आएगी l

नगर निगम के कमिश्नर राजीव मेहता से इस बारे में पूछने पर कहा कि जो मर्जी आये लिख दो l