करनाल -हिट एण्ड रन मामला नहीं , यह रंजिशन हत्या का मामला निकला

0
321

करनाल – 10 सितंबर को रात के समय अज्ञात कार चालक द्वारा टक्कर मारने से रोबिन नागपाल की मौत हो गई थी l घटना के समय रोबिन अपने दोस्त अरविंद के साथ हरियाणा नर्सिंग होम करनाल से कुछ दुरी पर सैक्टर-13 की तरफ सड़क पर जा रहा था l घटना के बाद बताया गया कि तेज रफ्तार कार सवार टक्कर मार कर मौके से फरार हो गये। इस सम्बन्ध में थाना सिविल लाईन करनाल मे सतीश कुमार नागपाल द्वारा अज्ञात के खिलाफ मुकदमा न0 329 दिनांक 11.09.2020 को धारा 279,337 भा.द.स दर्ज रजिस्टर किया गया।
अगले दिन ईलाज के दौरान रोबिन नागपाल की अस्पताल में मौत हो गई परन्तु परिवार के लोग इसे एक्सीडेंट की घटना मानने को संतुष्ट नही थे उनका पुरा विश्वास था कि उनके लड़के की किसी  साजिश के कारण हत्या की  है। इस घटना को लेकर परिवार के लोग  पुलिस अधीक्षक से मिले। पुलिस ने आस-पास के सी.सी.टी.वी कैमरा की फुटेज का मुआयना करने के बाद तीन आरोपी राजकुमार उर्फ राजू बठला  वासी रामबाग कालोनी, गौरव पुत्र विनोद कुमार वासी रूप कालोनी करनाल, नीरज पुत्र जितेन्द्र वासी हरि राम एन्कलेव  को गिरफ्तार कर लिया है l
पुछताछ में राजकुमार बठला ने पुलिस को बताया कि मेरा व अरविन्द का आपस में कुंजपुरा रोड पर स्थित दुकान को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था, जिस कारण मेरे मन में उसके प्रति रंजिश थी। उस दिन  मैं और मेरे दो साथी नीरज व गौरव मेरे साथ नीरज की गाडी में बैठ कर जा रहे थे, गाडी मैं चला रहा था, रास्ते मे मैने अरविन्द व उसका दोस्त रोबिन जाते दिखाई दिये मैने रंजिश के कारण अरविन्द को जान से मारने की नीयत से टक्कर मारी, इस टक्कर में अरविन्द के साथ रोबिन को भी टक्कर लगी, उसके बाद मैं अपने साथियों सहित मौके से गाडी सहित फरार हो गया।
पुलिस ने आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल कार बरामद कर ली है , कल तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जाऐगा।