कुल्लू-कुल्लू जिला से भाजपा प्रत्याशी राम स्वरूप शर्मा को 88073 मतों की बढ़त

0
83

रिपोर्ट-निखिल/कुल्लू- जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों से भाजपा उम्मीदवार राम स्वरूप शर्मा को कुल 88073 मतों की बढ़त मिली है। इन्हें कुल 155286 मत प्राप्त हुए। मंडी संसदीय निर्वाचन सभा सीट के लिए इस बार कुल 17 प्रत्याशी मैदान में थे। दूसरे नम्बर पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आश्रय शर्मा रहे जिन्हें कुल 67213 वोट मिले। मतदान टैली पर
यदि नजर दी जाए तो मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच रहा। 1235 लोगों ने नोटा का बटन भी दबाया।  इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए l
जिला निर्वाचन अधिकारी यूनुस ने बताया कि अन्य 15 उम्मीदवारों में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के दलीप सिंह कायथ को 4477 मत प्राप्त हुए। बहुजन समाज पार्टी के सेस राम को 3289 मत, स्वाभिमान पार्टी के करतार चंद को वोट 219
मत मिले। इसी प्रकार, पिपल पार्टी ऑफ  इंडिया के खेम चंद ने 90 मत हासिल किए। ऑल इंडिया फ ॉरवर्ड ब्लॉक के चंद्रमणी को 117 वोट, राष्ट्रीय आजाद मंच के मेहर चंद को मत 150 मत मिले।  अम्बेदकर पार्टी ऑफ  इंडिया के
राजेन्द्र सूर्यवंशी ने 430 मत, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के शिव लाल ठाकुर को 160 वोट, आजाद उम्मीदवार गुमान सिंह को 173 वोट, आजाद उम्मीदवार घनश्याम चंद को 204, आजाद उम्मीदवार देव राज भारद्वाज को 834वोट, आजाद उम्मीदवार कर्नल ठाकुर सिंह को 377, आजाद प्रत्याशी धर्मेन्द्र सिंह ठाकुर को 463 मत प्राप्त हुए जबकि आजाद उम्मीदवार बृज गोपाल ने 1027 वोट हासिल किए और आजाद उम्मीदवार सुभाष मोहन स्नेही को 1052 मत प्राप्त हुए।