कुल्लू-क्रिश्चियन नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने ली वॉटर प्यूरिफिकेशन की जानकारी

0
281
कैप्शन- क्रिश्चियन नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं सामूहिक चित्र में

रिपोर्ट-पूजा/कुल्लू- जिला कुल्लू के अग्रणी क्रिश्चियन नर्सिंग कॉलेज ढालपुर कुल्लू ने वीरवार को कॉलेज की जीएनएम तृतीय वर्ष की छात्राओं ने वॉटर प्यूरिफिकेशन खलाडऩाला, लगवैली में शैक्षिक यात्रा की। इस दौरान उन्हें वॉटर प्यूरिफिकेशन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई गई, जिससे उन्हें जानकारी हासिल हुई कि वॉटर प्यूरिफिकेशन कैसे किया जाता है। इस दौरान जीएनएम तृतीय वर्ष की सभी छात्राओं एव अध्यापिकाओं को वहां उपस्थित आईपीएच के अधिकारी राधे और सहायक कर्मचारियों द्वारा पूरे वॉटर प्यूरिफिकेशन का सर्वेक्षण करवाया गया।
कॉलेज की जीएनएम तृतीय वर्ष की छात्राएं अगले दो दिनों में सहारा वृद्ध आश्रम, मानसिक रोगी कक्ष क्लाथ, नेत्रहीन स्कूल सरवरी में शैक्षिक यात्राएं करेंगी। इसके साथ ही कॉलेज की छात्राएं एवं अध्यापिकाएं सहारा वृद्ध आश्रम, मानसिक रोगी क्लाथ व नेत्रहीन स्कूल सरवरी में जाकर प्राथमिक जांच एवं अपनी सेवाएं उपलब्ध करवाएंगी। इस अवसर पर कॉलेज के निदेशक सुखदेव  मसीह इन शैक्षिक यात्राओं पर छात्राओं के साथ उपस्थित रहेंगे।