Kullu:विकास के कौन से तीर चलाये जो 5 साल रिटर्न भरने को भी नहीं था समय: आश्रय शर्मा

0
142
कैप्शन- कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा के स्वागत को उमड़ी भीड़
रिपोर्ट-निखिल /कुल्लू- मंडी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी ने मंगलवार को दूसरे दिन भी कुल्लू जिला के आनी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया। इस मौके पर शारबी, बांदल, ऊरटु, बागीपुल, अरसू, रैमु व निरमंड में विभिन्न स्थानों पर पहुंचने पर उनका स्थानीय लोगों ने बड़ी ही गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर अपने संबोधन में आश्रय शर्मा ने कहा कि देश में मंडी के सांसद ऐसे पहले सांसद है जिन्हें जीत के बाद ढूंढने के लिए जनता ने पुलिस स्टेशन में रपट दर्ज करवाई थी। जिसमें उन्होंने कहा कि लापता मंडी के सांसद अगर मिल जाए तो उन्हें सूचित किया जाए। उन्होंने कहा कि पांच साल तक सांसद ने संसदीय क्षेत्र का विकास करवाने के लिए कुछ नहीं किया और कहते है कि वह जन प्रतिनिधि होने के नाते बेहद व्यस्त रहें, इसलिए वह अपनी चार साल की इन्कम टैक्स रिटर्न नहीं भर पाये। आश्रय शर्मा ने आरोप लगाया कि सांसद बताये उन्होंने अपने पांच साल के कार्याकाल में कौन से विकास के तीर
चलाये है जो उन्हें रिटर्न भरने को भी समय नहीं मिला। उन्होंने कहा कि सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी पांच साल तक मंडी क्षेत्र की जनता को मुंगेरी लाल के हसीन सपने दिखा अपने उल्लू साधने व सत्ता सुख भोगने के अलावा कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की जयराम ठाकुर सरकार भी पिछले डेढ़ साल में कोई नई योजना केंद्र से नहीं ला पाई। उन्होंने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र में अपनी हार देख भाजपा बौखलाहट में है। इसी लिए भाजपा नेता अब सार्वजनिक मंचों से अभद्र भाषा का प्रयोग करने से भी गुरेज नहीं कर रहे है। उन्होंने केंद्र व प्रदेश दोनों ही सरकारों को जुमला
सरकारें करार दिया है। उन्होंने कहा कि जो सरकारें व प्रतिनिधि अपना दायित्व न निभा सके उन्हें सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा न तो केंद्र सरकार दो करोड़ सालाना रोजगार दे सकी और न ही देश का काला धन विदेशों से वपिस ला सकी है। आश्रय शर्मा ने कहा कि मैं अपने दादा पंडित सुखराम व पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की तरह विकास को नई दिशा देना चाहता हंू। जीत के बाद पुरानी पैंशन प्रणाली शुरु करवाने के लिए आवाज उठाना व युवाओं को रोजगार के लिए मंडी संसदीय क्षेत्र में प्राइवेट सेक्टर को लाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बुद्धि सिंह, पूर्व प्रत्याशी परस राम, धर्मवीर धामी, गोविंद शर्मा व लाल चंद भी उपस्थित रहें।