कुल्लू-18 साल बाद नए रथ में विराजमान हुई माता नैणा उग्रतारा

0
168
कैप्शन- शाही स्नान करते माता नैणा उग्रतारा व भद्रकाली

रिपोर्ट-पुजा /कुल्लू- हिमाचल देवभूमि है और जिला कुल्लू के कण कण में भी देवी देवताओं का वास है। यहां देवी देवता नए रथ में विराजमान होने पर पार्वती व व्यास के संगम तट पर शाही स्नान करते है। रविवार को भुंत्तर से सटे पिपलागे की माता नैणा उग्रतारा 18 वर्ष बाद नए रथ में विराजमान हुई। माता नैणा दोपहर एक बजे अपने हारियानों के साथ ढोल नगाड़े की थाप पर मंदिर से जिया संगम की ओर रवाना हुई। वही इस शुभअवसर पर तेगूबेहड़ से माता भद्रकाली मे भी अपने हारियानों सहित शामिल हुई। वहीं माता के पुजारी अमित मंहत ने बताया कि विधिविधान के साथ माता नैणा ने पार्वती व व्यास नदी के तट पर शाही स्नान किया और उसके बाद हवन भी किया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने भी स्नान किया और बताया कि भंडारे का भी आयोजन किया गया था जिसमें सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद
ग्रहण किया।