नैनीताल- नैनीताल में बिगोनिया के फूल ने बिखेरी खूबसूरती

0
671

रिपोर्ट -कांता पाल / नैनीताल -नैनीताल में प्रकृति ने दिल खोलकर खुबसूरती बिखेरी है लेकिन यहॉ के लोगों का फूलो के प्रति लगाव यहॉ के नजारों को और भी खुबसूरत बना देता है। यहॉ लोगों के घर में लगे बिगोनियां के रंगबिरंगे फूल बरबस ही आपके कदमों को थाम लेंगे। नैनीताल व उसके आस पास के क्षेत्र में बिगोनियां फूल कि लगभग कई रंग आपको इस समय देखने को मिल जायेगें।

विनोद पांडे की माने तो बिगोनिया के इस खूबसूरत फूल को अंग्रेज यहां लाये थे, ये बड़ा ही नाजुक प्रजाति का पौधा है इस फूल के लिए विशेष तरह की खाद बांज के पत्तों से तैयार की जाती है इस समय बिगोनियां फूल आपको देखने को मिल जायेगें। बिगोनियां का फूल बल्व के रूप् लगाया जाता है। इस फूल को 15 मार्च से 15 अप्रैल के मध्य लगाया जाता है जुलाई से नवंबर तक रंग बिंरगा बिगोनीया खिला रहता है बिगोनिया का पौधा सुमद्र सतह से 4000 हजार फ़ीट की ऊँचाई पर ही लगाया जा सकता है यह ठंडे जगहों पर ही लगता है, कलेजी पीला डार्क सफेद हल्का लाल गहरा लाल वाइट पिंक रंग के बड़े बडे सुंदर फूल खिलते हुये इस समय आपको दिख जायेगें। पुश्प प्रेमी कहते ही फूलों को देख एक अलग तरह का सकुन मिलता है दिखने में बड़े बड़े सुंदर फूल को देखकर आप भी इन फूलों के साथ हर वक्त इनके बीच में ही रहना चाहेगे।