नैनीताल -हाई कोर्ट ने पत्रकार को गोली मारने के मामले में पुलिस से माँगा जवाब

0
98

रिपोर्ट – कान्ता पाल/नैनीताल -हल्द्वानी में 25 मार्च 2019 को पत्रकार को सरेआम गोली मारने के मामले में नैनीताल हाई कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए हल्द्वानी पुलिस को 1 सप्ताह के भीतर जवाब पेश करने ओर मामले में पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की विस्तृत रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए है।
आपको बता दे कि 25 मार्च 2019 को हल्द्वानी में पत्रकार मनोज सिंह बोरा को अज्ञात लोगो ने गोली मार दी थी जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर 2 आरोपी शतीश नैनवाल ओर प्रमोद नैनवाल को गिरफ्तर करा था, जिसके बाद दोनों ने मनोज को गोली मारने की बात कबूली थी, जिसके बाद से दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है जबकि मुख्य आरोप अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
मनोज ने हल्द्वानी पुलिस को जनवरी 2019 में इन दोनों आरोपियों से अपनी जान को खतरा बताया था, और कार्यवाही को लेकर पुलिस को शिकायती पत्र भी दिया था लेकिन मामले में कोई कार्यवाही नही हुई,इसी बीच आरोपीयो ने मनोज को गोली मार दी। जिसमे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। दुष्यंत मनाली, अधिवक्ता याचिकाकर्ता ने बताया , आरोपियों की गिरफ्तारी के 6 महीने बाद भी कोई कार्यवाही नही होने पर मनोज ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की और मामले में कार्यवाही की मांग की है।