रिपोर्ट – कान्तापाल/नैनीताल -नैनीताल में आज पर्यटन विभाग और माउटेन बाइक फेडरेशन के तत्वाधान में हिमालयन माउटेन बाइक प्रतियोगिता का शुभारम्भ हो गया। नैनीताल एमटीबी साइक्लिंग प्रतियोगिता में 9 देशो के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे है। आज की क्लालफाई रेस में 137 प्रतिभागियों ने शिरक्त की। नैनीताल से करीब 884 किमी की यात्रा के लिए कल रवाना होगे। जो 7वे दिन देहरादून पहुचेंगें जहां सूबे के मुख्यमंत्री विजयी प्रतिभागियों को पुरूस्कृत करेगे।
वी.ओं- प्रदेश में मानटेन बाईकिंग को बढाने देने के उद्देश्य से पर्यटन विभाग द्वारा प्रदेश में समय समय पर इस तरह के कार्यक्र्म आयोजित किए जाते रहे है। ताकि प्रदेश में पर्यटन को बढाया जा सकें और लोगो मे साइक्लिंग के प्रति रूचि पैदा की जा सके। नैनीताल में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में देश भर के प्रतियोगियों के साथ विदेशों से आए प्रतियोगी भाग ले रहे हैं जिसमें युएसए, कनाडा, मंगोलिया, श्रीलंका, समेंत नेपाल के सामिल है। और काफी उत्साहित है उनका कहना है इस तरह के आयोजनों से उन्हे अंतर्राष्ट्रीय स्तर के साईकिलिस्टों के साथ प्रतिभाग करने का मौका मिला है।
पर्यटन विभाग द्वारा स्थानीय लोगो में साईकिलिंग के प्रति रूझान बढाने और पर्यटन को बढावा देने के उद्देश्य से प्रतियागिता का आयोजन किया जाता रहा है। जिससे उत्तराखण्ड में नए साइकिल टैक्स विकसित हो सकें और देश में ही नही विदेशो से भी बड़ी संख्या में साइकिलिस्ट उत्तराखण्ड पहुुचेगें जिससे रोजगार के अवसर भी स्थानीय लोगो को मिल सकेगा।