Panipat:पानीपत के चावल निर्यातक और महिला की तलाश कर रहे हैं गोताखोर

0
988

Panipat:पानीपत में देश के तीसरे नंबर के चावल निर्यातक रोहित गर्ग उर्फ रोमी के नहर में कूदने की खबर के बाद गोताखोरों का तलाशी अभियान चला हुआ है l  पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच मामले की सच्चाई जानने की कोशिश कर रही है l  ऐसे में पुलिस प्रशासन ने बाहर से भी गोताखोरों को बुलाकर नहर में उतार दिया है। हालांकि अभी तक मॉडल टाउन के उद्यमी की पत्नी और रोहित गर्ग का कुछ पता नहीं लग सका है।  वीरवार देर रात दस बजे तक दोनों का कोई सुराग नहीं लगा था। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में दिखाई दे रहा है कि पहले महिला कार से निकल कर नहर में कूदी और फिर रोहित कूदे हैं। दोनों कुछ सेकंड में लापता हो गए।

रोहित के परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी तो नहर में तलाशी अभियान चलाया गया। छानबीन के दौरान थाना मॉडल टाउन पुलिस ने दिल्ली पेरलल नहर किनारे स्थित वन विभाग की नर्सरी के पास से रोहित की कार बरामद की है। गर्ग की करीब 1.50 करोड़ रुपये की मर्सिडीज कार के अंदर कई ऐसे साक्ष्य मौजूद हैं, जिनसे पुलिस को मामले की तह तक पहुंचने में मदद मिल सकती है। दरअसल, कार के हैंडरेस्ट और बाईं तरफ की खिड़की पर खून लगा है। महिला के बाल के अलावा कांच का टूटा गिलास, डिटॉल की सील बंद शीशी, रूई का पैकेट और टुकड़ा भी बरामद हुआ है। कार में मौजूद साक्ष्यों को देखकर प्रतीत होता है कि रोहित और महिला के बीच संघर्ष हुआ होगा। इसके बाद चोटिल महिला कार से उतरकर नहर में कूदी होगी। फिर रोहित ने छलांग लगाई। रोहित गर्ग का मोबाइल फोन बंद होने के बाद से ही पत्नी ममता ने उनके एक दोस्त को फोन किया और पति की लोकेशन जानने की कोशिश की। दोस्त ने रोहित के साथ में न होने की बात कही। इसके बाद ममता ने परिजनों को मामले से अवगत कराया। परिजनों को अनहोनी की आशंका होने लगी। तुरंत रोहित की तलाश में जुट गए।