Nainital:माउंटेन बाइक रेस में चालकों का जोश

0
245

रिपोर्ट – कान्ता पाल/नैनीताल – उत्तराखण्ड के पहाड़ों में साइकिल चालकों का जोश देखने के मकसद से एम.टी.बी.चैलेंज का फ्लैग ऑफ हुआ । ट्रायल में पास होने के बाद कुल 78 साइकलिस्ट रेस में भाग ले रहे हैं, जिसमे 50 भारतीय और 28 विदेशी साइकिलिस्ट हैं।
उत्तराखण्ड की विषम भौगोलिक परिस्थितियों में विगत चार वर्षों से जारी इस चतुर्थ हिमालयन माउंटेन टेरेंन बाइकिंग(एम.टी.बी.)का बीते रोज ट्रायल हुआ। इसमें से 48 किलोमीटर की रेस पार करने वाले केवल 78 खिलाड़ियों का चयन इस मुश्किल रेस के लिए हुआ। देशभर के साइकिलिस्ट और आर्मी एडवेंचर विंग के अलावा रेस में भाग लेने के लिए जर्मनी, ईरान, श्रीलंका, सिंगापुर, मलेशिया, इंडोनेशिया, थाईलैंड, नेपाल की टीमें पहुंची हैं। ये साइकिलिस्ट 8 जिलों से होते हुए 564 किलोमीटर की दूरी 7 दिनों में तय करेंगे ।आई.डी.आई.पी.टी.द्वारा रेस कराई जा रही है । इसमें कुमाऊं मंडल विकास निंगम और गढ़वाल मंडल विकास निगम के साथ ही उत्तराखण्ड पर्यटन विभाग भी योगदान दे रहा है ।
आज एशियाई साइकिलिंग एसोसिएशन के महासचिव ओमकार सिंह और कुमाऊं मण्डल विकास निगम के जी.एम.अशोक जोशी ने फ्लैग ऑफ कर सभी को अल्मोड़ा के लिए विदा किया । रेस नैनीताल से अल्मोड़ा और कौसानी होते हुए रुद्रप्रयाग तक जाएगी । वहां से साइकिलिस्ट नई टेहरी होते हुए चिलयानीसौड़ और फिर मसूरी में रेस को पूरा करेंगे । मसूरी के बाद देहरादून में रेस का 26 अप्रैल को समापन होगा ।