पानीपत -786 लिखा हुआ हाथ काटने के आरोप, सोशल मीडिया द्वारा दी गई गल्त जानकारी 

0
162

रिपोर्ट -प्रवीण भारद्वाज /पानीपत – कुछ रोज पहले इखलाख नाम के व्यक्ति ने आरोप लगाया था कि उसके हाथ पर 786 लिखा था इसलिए उसका हाथ काट दिया गया  l लेकिन पानीपत के डीएसपी सतीश वत्स ने इन आरोपों को नकार दिया है और कहा है कि सोशल मीडिया पर गलत जानकारी फैलाई जा रही है , एसआईटी गठित कर मामले की जांच की जा रही है l अभी तक जांच में 786 का कोई जिक्र नहीं है न ही एफआईआर में कोई जिक्र किया गया है l इखलाख का कटा हुआ हाथ मिल चुका है उसका डीएनए टैस्ट करवाया जाएगा l इखलाख के भाई ने पुलिस पर गुमराह करने के आरोप लगाए कहा कि मेरे भाई का 786 वाला हाथ मुस्लिम था इसलिए काट दिया l

पानी मांगने पर हाथ काटने के मामले ने तूल पकड़ लिया है और मामले को हिन्दू मुस्लिम से जोड़ते हुए अब सोशल मीडिया में इस मामले को तेजी से वॉयरल किया जा रहा है l साथ ही अब सोशल मीडिया पर इसे 786 से जोड़कर बताया जा रहा है l लेकिन जब इस बारे में हमने पानीपत डीएसपी सतीश वत्स से बातचीत की तो उन्होंने इसे महज सोशल मीडिया पर गलत जानकारी फैलाने की बात कही l उन्होंने कहा इस पूरे मामले को लेकर एसआईटी गठित कर दी गई है और पुलिस पूरी गहनता से इस मामले की जांच कर रही है l वहीं उन्होंने बताया कि युवक का कटा हुआ हाथ पुलिस बरामद कर चुकी है जिसका डीएनए करवाया जाएगा कि क्या ये इखलाख का ही हाथ है l  उन्होंने 786 लिखा होने  पर हाथ को काटने की वजह को साफ तौर नकार दिया और जांच की बात कही l

इखलाख के भाई का कहना है कि इखलाख काम की तलाश में हरियाणा के पानीपत में पहुंचा था ,लेकिन जब उसके पास रहने के लिए कोई ठिकाना नहीं था तो वह पार्क में लेट गया l जहां कुछ युवकों ने उसके साथ मारपीट की इसके थोड़ी देर बाद एक लाख को पानी की प्यास लगी तो उन्होंने पार्क के साथ लगते के दरवाजे पर हाथ मारा जिसमें वही लोग रहते थे जिसके साथ मारपीट हुई थी उन्होंने एक लाख को अंदर खींच लिया पहले मारपीट की फिर आरा मशीन से जिस बात पर 786 लिखा था तो काट दिया रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया l

वहीं पानीपत के रहने वाले परिवार जिस पर इकलाख का हाथ काटने का आरोप है उन्होंने इकलाख पर घर से बच्चे को उठाकर पार्क में उसके साथ कुकर्म करने की कोशिश का आरोप लगाया है हालांकि परिवार ने इकलाख के साथ हाथापाई की बात तो पार्क के अंदर ही कबूल की है लेकिन घर में अंदर खींच कर और आरा मशीन के साथ पानी मांगने पर हाथ काटने की बात को सिरे से नकार दिया है।

फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में जुटी है और यह दावा कर रही है जो बीच में दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।