पानीपत  – बैंक लुटेरों से पुलिस ने जेवरात और कैश बरामद किया 

0
128

रिपोर्ट –प्रवीण भारद्वाज /पानीपत – पानीपत पुलिस ने चार करोड के जेवरात को लूट कर  फरार हुए आरोपियों को काबू कर रिमांड के दौरान लूट का सोना व् कैश बरामद किया है  ।  डीएसपी सतीश कुमार ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियो से पांच दिन के पुलिस रिमांड के दौरान 30 लाख रूपये की नकदी, लूटे गए सोने के जैवरात बेचकर पैसों से खरीदा गया 18 लाख रूपये कीमत के प्लाट के कागजात बरामद किये हैं l

आरोपियों से 52 लाख 25 हजार रूपये की नगदी, करीब सवा 8 तोले सोने के गहने, सोना बेचकर पैसो से खरीदी गई एक स्वीफट डिजायर कार, वारदात मे प्रयोग स्पलेंडर बाइक व 3 देशी पिस्तौल पहले ही बरामद किये जा चुके है आरोपियों से कुल 1 करोड़ 16 लाख 65 हजार रूपये की बरामदी की गई, जिसमे प्लाट, कार व बरामद सोनें की किमत भी शामिल है। इनके और भी 4 साथियों की पुलिस को तलाश है । पानीपत के सनौली रोड पर  24 महीने पहले दिनदहाड़े बदमाशों ने एक गाेल्‍ड लोन बैंक में डकैती कर सोना और कैश लूटा था  ।

29 जनवरी के सुबह हथियार बंद बदमाशों ने शहर के आइआइएफएल गोल्ड लोन बैंक में घुसकर चार करोड़ रुपये का सोना लूट लिया था। उन्‍होंने दो लाख 81 हजार कैश भी लूट लिये। इसके बाद वे फरार हो गए थे ,बदमाशों ने चेहरे पर नकाब पहन रखे थे। प्रदेश पुलिस के डीजीपी ने लुटेरों को काबू करने वाली सीआईए थ्री की टीम को भी 2 लाख का इनाम देने की घोषणा की है।

पानीपत शहर में आइआइएफएल गोल्ड लोन बैंक में अन्‍य कार्य दिवस की तरह 2018 मे सोमवार काे भी काम हो रहा था। दिन में करीब 11 बजे कुछ हथियारबंद नकाबपोश बैंक में घुस आए।  बदमाशों ने बैंक में मौजूद तीन कर्मियों को हथियारों के बल पर बंधक बना लिया। इसके बाद उन्‍होंने बैंक में रखे चार कराेड़ रुपये के सोने के जेवरात और दो लाख 81 हजार रुपये लूट लिये।

बदमाश जाते समय सीसीटीवी की डीवीआर भी साथ ले गए थे ।जानकारी के अनुसार, बदमाश चार करोड़ का जो साेना लूट कर ले गए उस पर दो करोड़ 81 लाख रुपये का लोन लिया गया था। लंबे इंतजार के बाद पुलिस ने आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है 5 दिन के रिमांड के दौरान  आज डीएसपी मुख्यालय सतीश कुमार ने खुलासा करते हुए जानकारी दी कि लुटेरों के और भी कई साथियों के नाम सामने आये हैं  जिन्हे जल्द काबू कर लिया जायेगा। जबकि लुटेरों से लूट का सोना और कैश पुलिस ने बरामद किया है  जिसकी कीमत एक करोड़ 16 लाख 65 हजार रूपए है । अभी आरोपियों का रिमांड जारी है  पुलिस को जल्द और रिकवरी भी होने की उम्मीद है।