जयपुर – राजस्थान में भी योगी बाबा बालकनाथ

0
338

रिपोर्ट –  सिंह /जयपुर – बाबा बालकनाथ योगी ने राजस्थान की तिजारा सीट से विधानसभा चुनाव जीतकर सियासत के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया है l बाबा बालकनाथ राजनीति में उतरने वाले नाथ सम्प्रदाय के तीसरे महंत हैं l  महंत चांदनाथ योगी ,  आदित्यनाथ योगी और तीसरे बालकनाथ योगी l  राजस्थान में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री पद के दावेदारों पर उठापटक हो रही है l  जिनमें सबसे ज्यादा चर्चा बाबा बालकनाथ के बारे में हो रही है l

बाबा बालकनाथ ने अलवर की तिजारा विधानसभा सीट से बंपर जीत हासिल की है l  जमीन से जुड़े बाबा बालकनाथ रोहतक अस्थल बोहर मठ के महंत भी हैं l  बाबा पर हर छोटे से बड़ा किया गया सर्वे बताता है कि बाबा बालकनाथ  सीएम पद के सबसे प्रबल दावेदार हैं और साथ ही आम जनता की पहली पसंद माने जा रहे हैं l बाबा ने इस चुनाव के दौरान और इससे पहले अपने संसदीय क्षेत्र में हमेशा यही कहा कि राजस्थान के लोग, जनता के लिए मेरा दरवाजा दिन-रात खुला रहेगा l पूर्णतया माना जा रहा है कि बीजेपी बालकनाथ को राजस्थान की कमान सौंप कर विपक्ष को कई संदेश देना चाहती है। आध्यात्मिक छवि और भगवा वस्त्र पहनने वाले  बाबा बालकनाथ की गिनती भाजपा के फायर ब्रांड नेताओं में की जाती है। बाबा अपने भाषणों में कहीं खुलकर हिंदुत्व को मजबूत करने की बात करते हैं तो कहीं अपराधियों को अपना बोरिया बिस्तर बांधने का खुला संदेश देते नज़र आते हैं l  जनता उनमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की छवि देखती है और यही कारण है कि बाबा अपने आक्रामक तेवरों के कारण जनता में लोकप्रिय बनते चले गए l

बीजेपी के सूत्र बताते हैं कि अगर बाबा बालक नाथ मुख्यमंत्री बनते हैं तो आने वाले  2024 के संसदीय चुनावों में बीजेपी को काफी सीटों पर मजबूती मिलेगी , इसके साथ ही मुख्य तौर पर हरियाणा में बीजेपी की स्थिति मजबूत होगी और दक्षिण हरियाणा की लोकसभा सीटें जिसमें भिवानी, गुरुग्राम, फरीदाबाद शामिल हैं वहीं भाजपा और अधिक मजबूत होगी। सोनीपत, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, फरीदाबाद, गुरुग्राम, नूंह व पलवल सहित सात जिलों की 29 विधानसभा सीटों पर इसका भारी प्रभाव पड़ेगा। बाबा बालकनाथ योगी हरियाणा में नाथ संप्रदाय की सबसे बड़ी गद्दी जो रोहतक के अस्थल बोहर में है उस मठ के महंत हैं। इस मठ का रोहतक व इसके आसपास के क्षेत्रों में काफी ज्यादा प्रभाव है क्योंकि इस मठ की कई  यूनिवर्सिटी, कॉलेज, अस्पताल और स्कूल हैं। इसके अलावा जींद , करनाल , मुरथल अन्य जगहों पर भी इस मठ के डेरे और आश्रम है जिससे समाज की आस्था जुड़ी हुई है l हरियाणा ही नहीं बल्कि दो बड़े राज्य उत्तर प्रदेश और बिहार में यादव समाज का बहुत बड़ा वोट बैंक है और दो परिवारों का वर्चस्व है जिसका तोड़ निकालने के लिए एक हिंदुत्व चेहरा यादव को ही राजस्थान में मुख्यमंत्री लाने की प्रबल संभावना है l

ज्ञात रहे कि राजस्थान में रिवाज बदलने का दस्तूर इस बार भी कायम रहा है l  लेकिन देखना होगा कि क्या बीजेपी राजस्थान की कमान उत्तर प्रदेश की तर्ज पर राजस्थान के योगी को सौंपेगी या नहीं l