रोहतक : मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने आज दावे के साथ कहा कि भाजपा हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी और कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों का सफाया हो जाएगा। मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि हुड्डा पिता-पुत्र के सियासत से रुखसत होने का समय आ गया है। दोनों इस बार लोकसभा चुनाव में हारेंगे। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा वाया दिल्ली चंडीगढ़ जाने की बात कर रहे हैं लेकिन यह उनका सपना कभी पूरा नहीं होने वाला है । उन्होंने कहा कि हुड्डा बेशक अभी इस्तीफा दे दे, ना नौ मन तेल होगा और ना राधा नाचेगी, विपक्ष पहले ही अपनी हार मान चुका है। जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आएगी मोदी के नाम का ज्वार उठेगा। मुख्यमंत्री सोमवार को यहां पत्रकारों से बात कर रहे थे।
मनोहरलाल ने कहा कि जींद विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी चंडीगढ़ जाने का जनता से वादा किया था लेकिन वहां के लोगों ने उनको औकात दिखा दी । रणदीप सुरजेवाला ने दिल्ली में बैठकर इस लोकसभा चुनाव में भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा के रूप में कांटे निकाल दिए हैं। इससे पहले हुड्डा ने रणदीप सुरजेवाला को जींद उपचुनाव में उतार कर अपना कांटा निकाला था।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जानकारी दी कि 10 मई को रोहतक लोकसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक रैली को संबोधित करेंगे।