सोनीपत- एयरफोर्स के प्लेन क्रेश में शहीद हुए पंकज सांगवान को दी गई नम आँखों से विदाई

0
124

रिपोर्ट -सुरेंद्र /सोनीपत- अरूणाचल प्रदेश में लापता दुर्घटनाग्रस्त हुए भारतीय वायुसेना के मालवाहक विमान एन32 विमान हादसे में मारे गए जिला के गांव कोहला निवासी पंकज सांगवान का शव शुक्रवार को उनके गांव में पहुंचा। यहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस अवसर पर भारतीय वायु सेना के सैनिकों द्वारा उन्हें मातमी धून बजाकर अंतिम विदाई दी गई। सोनीपत के कोहला गांव का रहने वाला पंकज सांगवान एयरफोर्स में दो साल पहले बतौर एयरमैन भर्ती हुआ था। 3 जून को अरुणाचल प्रदेश में हुए एयरफोर्स के प्लेन क्रेस में पंकज शहीद हो गया था, जिसके बाद आज पंकज का पार्थिव शरीर उनके गांव लाया गया। जहां पर लोगो ने भारत माता की जय ओर पंकज तुम अमर रहो के नारों के साथ पंकज को अंतिम विदाई दी गई ।
इस अवसर पर सांसद रमेश कौशिक, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन, पिछड़ा वर्ग कल्याण निगम के चेयरमैन रामचन्द्र जांगड़ा, भाजपा के जिला अध्यक्ष डॅा० धर्मबीर नान्दल, गोहाना के एसडीएम आशीष वशिष्ठï, डीएसपी हंसराज, तहसीलदार गुलाब सिंह, भाजपा नेता बलजीत सिंह मलिक, मार्केट कमेटी के चेयरमैन नथा सिंह सैनी, विनोद जैन, गुलशन बिरमानी सहित हजारों लोगों ने पंकज सांगवान के पार्थिव शरीर को अश्रुपूर्ण विदाई दी।