नैनीताल -वैष्णव साधु-संतों ने शासन प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा

0
136

रिपोर्ट – कान्ता पाल /नैनीताल – हरिद्वार में जहां पर विरागी कैंप में वैष्णव साधु-संतों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन के खिलाफ  प्रेसवार्ता कर अपना रोष प्रकट किया और वही देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री अमित शाह को अखिल भारतीय वैष्णव अखाड़ा परिषद के साधु संतों ने पत्र लिखकर अवगत कराया कि जिस तरीके से उत्तराखंड शासन और प्रशासन ने वैष्णो साधु संतों के साथ व्यवहार किया वह निंदनीय है आपको बता दें कि इससे पहले प्रशासन द्वारा बैरागी कैंप में वैष्णव साधु-संतों के द्वारा स्थाई निर्माण किया जा रहा था जिसको सिंचाई विभाग और प्रशासन में रुकवा कर ध्वस्त कर दिया जिससे देशभर के साधु संत नाराज हैं और आंदोलन करने की चेतावनी दे रहे हैं वही अखिल भारतीय वैष्णव अखाड़ा परिषद के महासचिव श्री महंत राजेंद्र दास ने कहा कि मैं मीडिया के माध्यम से यह कहना चाहता हूं कि बैरागी कैंप क्षेत्र हमेशा बैरागी साधु संतों का रहा था और हमेशा रहेगा उत्तराखंड का शासन व प्रशासन इस बैरागी क्षेत्र को मिटाना चाहता है और कल जो यहां पर मंदिर तोड़कर इन्होंने हरकत करी उससे पूर्ण साबित होता है कि शासन व प्रशासन बैरागी साधु संतों का अस्तित्व खत्म करना चाहते है और ऐसा वैष्णव साधु संत बिल्कुल भी होने नहीं देंगे l