नैनीताल- स्टेट बैंक में शार्ट सर्किट से बैंक का कार्य हुआ बाधित

0
58

रिपोर्ट – कान्ता पाल/नैनीताल -नैनीताल के मल्लीताल स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में दिन के समय आग लग गई आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है जिस समय आग लगी उस वक्त बैंक में ग्राहकों की भीड लगी हुई थी। मौके पर बैंक के गॉर्ड और कर्मचारियों द्वारा फायर एक्सटिंगयुशर की मदद से काबू किया गया और बिजली मैकेनिक बुलाकर तारों को कटवाया गया । इस दौरान बैंक से पहाड़ों में भेजी जा करोड़ों रुपये की नगदी को कोई नुकसान नहीं हुआ। बैंक में आधुनिक तकनीक से लगाए गए एलार्म के संकेत मिलते ही सभी चौकन्ने हो गए और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। ब्रिटिशकालीन भवन में आग लगने के बाद महत्वपूर्ण दस्तावेजों के भी जलने के खतरा बन गया था। बैंक मैनेजर प्रदीप नारायण ने बताया कि समय रहते सुरक्षा उपाय करने से बैंक को कोई हानि नहीं हुई है ।