नैनीताल – मालरोड पर चलने वाले ई रिक्शा किराया बढ़ोतरी फैसले का विरोध

0
100

रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल – जनहित संस्था नैनीताल के अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में नैनीताल मालरोड में चल रहे ई रिक्शा के प्रति व्यक्ति किराया 10₹ से बढ़ाकर 20₹ करने के फैसले पर विरोध व्यक्त करते हुए कहा ई रिक्शा का किराया बढ़ाए जाने से जहां गरीब तबके के लोगों पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा तो वही रोजमर्रा स्कूली छात्रों सहित बुजुर्गों को भी दिक्कत होगी। जनहित संस्था सहित स्थानीय लोग भी रिक्शा किराया बढ़ाए जाने को लेकर अपना विरोध जता रहे है। स्थानीय जनता सहित जनहित संस्था से जुड़े लोगों का कहना है कि नैनीताल की माल रोड 1 किलोमीटर के दायरे में चलने वाले ई रिक्शा में प्रति व्यक्ति किराया 20₹ करना किसी भी दृष्टि से न्यायोचित नहीं है।  अगर नगर पालिका द्वारा किराया बढ़ोतरी का फैसला लिया जाता है। तो जनहित संस्था कानून की शरण लेने के साथ ही किराया बढ़ोत्तरी का पुरजोर विरोध करेगी।