नैनीताल-मेडिकल स्टोर पर सेनिटाइजर और मास्क की कालाबाजारी को लेकर हुई छापेमारी

0
50

रिपोर्ट -कांता पाल/ नैनीताल- कोरोना वायरस को लेकर लोगो में व्याप्त भय का फायदा उठाकर मास्क एवं सेनिटाईज़र की कालाबाजारी की संभावनाओं को नकारा नहीं जा सकता। प्रशासन को विभिन्न माध्यमों से जानकारी मिल रही है कि कुछ कारोबारी मास्क एवं सेनिटाईज़र की कालाबाजारी कर रहे हैं और एमआरपी से ज्यादा दामों पर बिक्री कर रहे हैं। जिलाधिकारी के निर्देशों पर सरोवर नगरी में अधिकारियों ने औचक छापेमारी कर 21 प्रतिष्ठानों एवं मेडीकल स्टोर पर छापेमारी कार्यवाही की। औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट और उनकी टीम ने मेडिकल स्टोर में सेनिटाईज़र एवं मास्क स्टाॅक की गहनता से चैकिंग की। अधिकारियों ने प्रतिष्ठान स्वामियों को सचेत किया कि मास्क व सेनिटाइजर की कालाबाजारी करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। मीनाक्षी बिष्ट ने बताया सेनेटाइजर की कमी को दूर करने के लिए कुमाऊँ मंडल में सेनिटाइजर बनाने की प्रकिया शुरू कर दी है जिसे जल्द ही बाजारों में उपलब्ध करा दिया जाएगा उन्होंने कहा लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभियान भी चलाया जा रहा है।