Nainital – लॉक डाउन में शराब की कालाबाजारी की शिकायत पर वाइन शॉप सहित बार को किया शील

0
218

रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल –  नैनीताल जिले में  लॉक डाउन के समय में  शराब की कालाबाजारी  रुक नहीं रही है  जिले में  अभी तक  कालाबाजारी कर  करोड़ों की शराब  बेची जा चुकी है   जिसको लेकर शिकायत मिलने के बाद इस लेडी ऑफिसर ने  नैनीताल के भीमताल में  शराब की दुकान वह  बार को सील कर दिया लॉक डाउन की तिथि बढने के बाद से पुलिस प्रशासन भी सख्त हो गया है और चप्पे चप्पे पर नजर बनाए हुए है । इस क्रम में आज भीमताल के मल्लीताल विकास भवन चैराहे में स्थित वाइन शॉप और मल्लीताल बाजार स्थित बार को पुलिस ने आबकारी विभाग के सहयोग से 3 मई तक के लिए सील कर दिया है । पुलिस का कहना है कि उन्हें लगातार सूचनाये मिल रही थी । उक्त जगहों से अवैध रूप से ब्लैक में शराब बेची जा रही है जो जांच में सत्य पाया गया जिसके बाद इन्हें सील कर दिया गया है । और भविष्य में भी कोई ऐसी शिकायते आती है तो उसपर भी कार्यवाही की जाएगी ।