रिपोर्ट -कांता पाल / नैनीताल – काठगोदाम के सुनकोट गांव में एक महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया जिसमें महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार महिला अपने बेटे के साथ मंदिर को जा रही थी, तभी अचानक गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया। इस दौरान बेटे ने मां को बचाने के लिए उस पर जमकर पत्थर भी बरसाए, लेकिन गुलदार महिला को नहीं छोड़ा। हमले में महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। आनन-फानन में उसे घर लाया गया लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया। रानीबाग के सुनकोट गांव निवासी 54 साल की भगवती देवी आज सुबह बेटे नवीन के साथ घर से भूमिया मंदिर जा रही थी। इस दौरान घात लगाये बैठे एक तेंदुए ने महिला पर हमला बोल दिया। हमले के दौरान बेटे नवीन ने मां को बचाने का काफी प्रयास किया। गुलदार मां को घसीटने लगा तो उसने जमीन से पत्थर उठाकर बरसाने शुरू कर दिए। काफी हो-हल्ला के बाद गुलदार भगवती को छोडक़र जंगल की तरफ भाग गया। हो-हल्ला सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़े।
आनन-फानन में भगवती को घर ले जाया गया लेकिन उससे पहले उसकी मौत हो गई। भगवती की मौत से घर में कोहराम मच गया। सूचना पर वनकर्मी व काठगोदाम पुलिस और रेंजर अमित ग्वासाकोटी मय टीम मौके पर पहुंच गए। वन विभाग के मुताबिक जंगल में गश्त बढ़ाकर गुलदार को ढूंढने का प्रयास किया जाएगा। घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है