करनाल –  मुख्यमंत्री मनोहर लाल के जनता दरबार के लिए टोकन लेने वालों की लगी भीड़ 

0
134

करनाल – मुख्यमंत्री के आने की खबर लगते ही आज सुबह सचिवालय में समस्या लेकर पहुंचने वाले लोगों की भीड़ लग गई l लोग अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में मुख्यमंत्री से मिलने के लिए टोकन लेने पहुंच गए l टोकन लेने वालों की भीड़ लग गई l कोई अपने जमीन की समस्या को लेकर आया था तो कोई गली ,मोहल्ले की समस्या को लेकर आया था l लोग कार्यालय में टोकन नंबर न मिलने पर बहसते नज़र आये कि मैं सुबह से खड़ा हूँ लेकिन मुझे टोकन नहीं दिया गया l  एक व्यक्ति को जो सुबह से टोकन की इंतजार में खड़ा था मुश्किल से नंबर दिया l कर्म सिंह और विनोद कश्यप ने बताया कि टोकन के लिए लगने वाली भीड़ देखकर ही अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि लोगों की कितनी समस्याएं हैं और उन्हें समस्याओं को चैक करके टोकन दिया जा रहा है l यहाँ 100 टोकन देने के बाद सबको वापिस भेज दिया ऐसे क्या पता कि किसकी गंभीर समस्या है और किसे टोकन देना है l भीड़ में रही बात सोशल डिस्टेंस की उसका तो कहीं नाम भी नहीं था l

प्रशासन के द्वारा जारी की गई सुचना के मुताबिक मंगलसेन आडोटोरियम में सुबह  10.30 बजे से मुख्यमंत्री मनोहर लाल जनता दरबार लगाकर आमजन की समस्याएं सुनेंगे कोरोना महामारी को देखते हुए जनता दरबार में 100 शिकायतों को शामिल किया जाएगा और उन्हें जनता दरबार में प्रवेश मिलेगा, जिनके पास जनता दरबार में शामिल होने का टोकन नम्बर होगा। यह टोकन नम्बर अतिरिक्त उपायुक्त के कार्यालय से प्राप्त किया जा सकेगा।  इस जनता दरबार में प्रवेश के लिए ऐसे लोगों को टोकन दिया जाएगा जो एक दिन पहले अर्थात 24 जून को लघु सचिवालय के दूसरे तल पर स्थित एडीसी के कार्यालय में अपनी शिकायत दर्ज करवाएंगे और उसकी एक फोटोप्रति कार्यालय में देंगे। इसके साथ ही एडीसी कार्यालय के कर्मचारी शिकायत प्राप्त करके उन्हें टोकन नम्बर देंगे। इस टोकन नम्बर से शिकायतकर्ता जनता दरबार में प्रवेश कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आम जनता को इस जनता दरबार में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है। कोरोना महामारी में लॉकडाउन का पालन हो इसके लिए अधिकतम 100 व्यक्तियों को टोकन नम्बर दिया जाएगा। जनता दरबार में जो व्यक्ति लॉकडाउन का पालन नहीं करेगा अर्थात जिनके पास मास्क नहीं होगा और वह सोशल डिस्टैंसिंग का पालन नहीं करेगा तो उसे जनता दरबार से बाहर कर दिया जाएगा।

जिला बीजेपी अध्यक्ष जगमोहन आनंद ने बताया कि मुख्यमंत्री सबको मिलेंगें केवल कोरोना के बचाव के लिए सिर्फ 100 लोगों को मिलने के लिए टोकन दिये गए हैं l अनलॉक 2 के बाद ये संख्या बढ़ाई जाएगी , लोग चिंता न करें सभी को मिलने का मौका दिया जाएगा l