करनाल – नरसी विलेज के लोग पार्क की प्रशासनिक कार्यवाही के खिलाफ सांसद से मिले

0
244

करनाल – आज नरसी विलेज सैक्टर 32 पार्ट 1 के प्रधान ईलम सिंह चेयरमैन मार्किट कमेटी कुंजपुरा के साथ नरसी विलेज के सैकड़ों महिलाएं व पुरूष सांसद संजय भाटिया से कृष्णा मन्दिर में मिले l उन्होंने नरसी विलेज में राजदरबार कम्पनी के मालिक के द्वारा प्रशासन को गुमराह करने अशांति फैलाने व धोखाधड़ी से पार्क में नाजायज कब्जे का असफल प्रयास करने बारे कानूनी कार्यवाही करने बारे अनुरोध किया l
कल नरसी विलेज का पार्क जिसे निगम द्वारा बनाये जाने का काम लगभग पूरा हो चुका था, कम्पनी के अधिकारी पूरे प्रशासनिक अमले के साथ पार्क को उखाड़ने पहुंच गए l सिर्फ उखाड़ने ही नहीं बल्कि कम्पनी के अधिकारी अपने साथ नींव भरने का सब सामान और मज़दूर भी साथ लेकर आये थे जिसे नरसी विलेज के लोगों ने होने नहीं दिया l नरसी विलेज वासी ईलम सिंह ने बताया कि ये कम्पनी कम्पनी के अधिकारियों ने हाई कोर्ट के नियमों की अनदेखी की है और उपायुक्त से भी ये बात छिपाई थी कि 2012 में दी गई याचिका के अनुसार कोई निर्माण नहीं करेंगें l उन्होंने बताया कि पार्क की दीवार , फुटपाथ को तोड़ दिया गया l ईलम सिंह ने आरोप लगाया कि ये कम्पनी 20 करोड़ की डिफाल्टर है जो अपने नाम भी बदलती है पहले ट्रू जोन , ग्लोबल स्पेस अब राजदरबार रखा हुआ है l पार्क पर कब्जा करके उसे बेचना चाहती है पहले भी कम्पनी 2000 गज जगह को ऐसे ही कब्जा चुकी है परन्तु अब ऐसा कतई होने नहीं दिया जाएगा l हमें डीसी ने इस टूटे पार्क को निगम द्वारा बनवाने की बात कही है l मौके पर अमला लेकर पहुंचे इंद्री के तहसीलदार दर्पण काम्बोज ने बताया कि नरसी विलेज के लोगों को सोमवार तक सारे कागज़ उपायुक्त कार्यालय में जमा करने के लिए समय दिया है l नरसी विलेज वासियों ने बताया कि हमने कल ही सारे कागजात जमा करवा दिए थे l