पानीपत – गांव पावटी के घरों ,गलियों में भरा पानी 

0
129

रिपोर्ट–प्रवीण भारद्वाज/पानीपत – गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत के गांव पावटी में ग्रामीण पानी निकासी की समस्या से काफी परेशान हैं । ग्रामीणों में समस्या को लेकर भारी रोष बना हुआ है । ग्रामीणों का कहना है कि गांव का सारा पानी गऊ चरान में छोड़ा जाता है। सरपंच ने गऊ चरान में गड्ढे खुदवा रखे हैं जिससे उनमें गाय फंस जाती है । आचार्य देवव्रत कई राज्यों  के राज्यपाल रह चुके हैं और शुरू से ही गाय की सेवा में अहम योगदान देते हैं । ग्रामीण सरपंच समेत खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को अपनी शिकायत दे चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है l

भारी बरसात के चलते और गलियां नीची होने की वजह से ग्रामीणों के घरों के अंदर पानी घुस जाता है और और फिर पूरा घर पानी ही पानी हो जाता है और उस पानी को घरों से बाहर निकालने में भारी दिक्कतों का तो सामना करना पड़ता है ही बल्कि उनका भारी आर्थिक नुकसान भी होता है l भरे पानी के चलते घरों में जहरीले जीव आने के साथ साथ बीमारी फैलने का भी डर बना रहता है l इतना ही नही ग्रामीणों ने बताया गांव के सरपंच द्वारा निकासी की समस्या को दूर करने की बजाय पानी को गऊ चराण में छोड़ दिया जाता है जो गलत है l

ग्रामीणों ने बताया कि वो गांव की गलियों को ऊंचा करवाने और पानी की निकासी की व्यवस्था ठीक करवाने बारे सरपंच समेत खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को कई बार लिखित शिकायत दी लेकिन एक साल से भी ज्यादा का वक्त बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कि गई जिसके चलते ग्रामीणों में भारी रोष देखने को मिला और उन्होंने एक बार फिर प्रशासन को चेताते हुए उनकी समस्या का समाधान करने की मांग की है , अब देखना होगा कब तक ग्रामीणों की समस्या का कोई समाधान कर पाता है।