अजमेर- हज़ारो जायरीन हज की तमन्ना लिए पहुंचे अजमेर , खोला गया जन्नती दरवाजा

0
248

किशोर सिंह / अजमेर – ईदुल जुहा के  मौके  पर  आज  देश भर  में  मुसलमानों  ने  ईद  की  नमाज़  अदा  की जा रही है वही ख्वाजा का शहर अजमेर भी आज सूफियाना रंग में रंगा हुआ है चारो और नजर आ रहे है ख़वाजा के दीवाने यह ख़ास मौका है बकरीद का l  ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में जायरीनों के लिए जन्नती दरवाजा खोल दिया गया है जो केवल में चार बार ही खोला जाता है l   ईद की  खुशियां  मनाने  के  लिए  ख्वाजा  गरीब  नवाज़  की  दरगाह  में  देश भर से हजारों  जायरीन अजमेर शरीफ  पहुंचे चुके है  बकरा ईद के इस  खास  मौके  इस  जन्नती दरवाजे  से  गुज़र  कर  हजारों  जायरीन  अकीदत मंदों  ने जन्नती  होने  का  सवाब  हासिल ओर ख्वाजा साहब से हज कराने की दुआ माँगी है इसके साथ ही एक दूसरे को इदुलजुहा की गले लग एक दूसरे को बधाई दी हैं l  दरगाह शरीफ की शहजानी मस्जिद में उसके बाद ईद की नमाज अदा की गयी l