Agra ,आगरा – मोबाईल की किश्त जमा न होने पर महिला ने की आत्महत्या

0
157

रिपोर्ट- नसीम अहमद / आगरा- आगरा में मोबाईल की किश्त जमा न होने पर एक महिला के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है l मामला थाना ताजगंज के धांधूपुरा गांव का है l हुआ यूँ कि महिला ने अपने पति की आई डी पर भाई को 65 हजार का मोबाइल दिलवा दिया था l लेकिन भाई मोबाइल की किश्त नहीं चुका रहा था l लोन देने वाली कंपनी पति को फोन कर दवाब बना रही थी और महिला के पति को किश्त जमा न करने पर कार्यवाई की धमकी भी दे रही थी l

इस बात को लेकर भाई द्वारा मोबाइल की किश्त जमा न करवाने पर आए दिन पति पत्नी में विवाद हो रहा था l पुलिस मामले की जाँच कर रही है l