औरैया : उत्तर प्रदेश के औरैया जिला स्थित अछल्दा और पाता रेलवे स्टेशन के बीच कैफियत एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई l मानव रहित फाटक पर फंसे डंपर से टकराने के चलते कैफियत एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए l इस हादसे में 74 लोग घायल हो गए हैं, जिसमें 4 की हालत गंभीर बनी हुई है l इस हादसे के बाद इस रूट से गुजरने वाली 40 रेलगाड़ियों के रूट बदले गए हैं l इसके अलावा कुछ ट्रेनों का परिचालन कैंसिल कर दिया गया है l रेलवे ट्रैक पर से कैफियत एक्सप्रेस के डिब्बे हटाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं l रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन शुरू करा दिया जाएगा l
ट्रेन एक्सीडेंट से कानपुर से दिल्ली रूट की सभी ट्रेनों का संचालन बंद हो गया है l वहीं कई ट्रेन रद्द कर दी गई हैं l कानपुर स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि एक्सीडेंट के कारण राजधानी समेत चालीस ट्रेनों को लखनऊ-मुरादाबाद रूट से दिल्ली भेजा जा रहा है l वहीं कुछ ट्रेनों को कन्नौज-फर्रुखाबाद के रास्ते दिल्ली भेजा जाएगा l कानपुर सेन्ट्रल से चलने वाली शताब्दी समेत सात डीएमयू ट्रेनों को रद्द किया गया है l
चार राजधानी एक्सप्रेस के साथ-साथ गोमती एक्सप्रेस का भी रास्ता बदल दिया गया है l कानपुर में जो ट्रेन खड़ी हुई है उन्हें कासगंज के रास्ते आगे भेजा जा रहा है l रेलवे मिनिस्ट्री के प्रवक्ता अनिल सक्सेना के मुताबिक रेलवे ट्रैक पर यह डंपर गैरकानूनी तरीके से रास्ता पार कर रहा था l इसी समय कैफियत एक्सप्रेस गुजर रही थी, ट्रेन को आते देख ड्राइवर ने डंपर ट्रैक पर ही छोड़ दिया l प्रवक्ता के मुताबिक रेलवे ट्रैक को इस तरह से पार करना ना सिर्फ गैरकानूनी है बल्कि रेल यात्रियों के लिए जोखिम भरा है l उन्होंने बताया कि रेलवे ने इस दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं l