पंचकूला – सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल में पुलिकर्मियों की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर एक कैदी फरार हो गया है । अस्पताल में कैदी के चार-पांच साथी पहले से ही मौजूद थे और उन्होंने ही वारदात को अंजाम देकर कैदी को भागने में मदद की l
जानकारी के मुताबिक पुलिस कैदी दीपक और मोहित को लेकर अंबाला से पंचकूला पहुंची थी। मेडिकल करवाने के लिए पुलिस उन्हें सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल लेकर गई। यहां दीपक के कुछ साथी पहले से ही मौजूद थे। मौका पाकर उन्होंने इमरजेंसी वार्ड के पास मिर्च पाउडर का स्प्रे कर दिया। जिसकी चपेट में आकर वहां मौजूद पुलिसकर्मी और तीन नर्स बेहोश हो गई और कैदी दीपक अपने साथियों के साथ फरार हो गया। जबकि मोहित अभी भी पुलिस की गिरफ्त में है। बताया जा रहा है कि दीपक को भिवानी में डकैती के मामले में गिरफ्तार किया गया था।
सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस की अन्य टीम पहुंची और अस्पताल में पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया। जबकि फरार कैदी दीपक और उसके साथियों की तलाश की जा रही है। वहीं मिर्ची पाउडर की चपेट में आई नर्सों का भी इलाज चल रहा है ।