आतंकियों के जनाजे में आतंकियों ने की हवाई फायरिंग

0
216

श्रीनगर – दक्षिण कश्मीर के बिजबेहड़ा में शुक्रवार को हुए एनकाउंटर में मारे गए एक आतंकी के जनाजे में हवाई फायरिंग की गई. दरअसल शुक्रवार को लश्कर का टॉप कमांडर जुनैद मट्टू और नासिर समेत 3 आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था l

शनिवार के आतंकी मट्टू और नासिर के जनाजे में कई  आतंकी शामिल हुए. इस दौरान हवाई फायरिंग कर आतंकियों के प्रति हमदर्दी दिखाने की कोशिश की गई. गौरतलब है कि शुक्रवार को कुलगाम में सेना-सीआरपीएफ और पुलिस के साझे ऑपरेशन में लश्कर कमांडर जुनैद मट्टू समेत तीन आतंकी मारे गए थे. हिज्बुल कमांडर बुरहान वानी और सबजार बट्ट के मारे जाने के बाद सुरक्षाबलों की ये घाटी में बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. शुक्रवार को मुठभेड़ के दौरान भी कुछ लोगों ने पत्थरबाजी कर आतंकियों को बचाने की कोशिश की l

सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा, हम अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. परवाह नहीं कौन क्या टिप्पणी करता है. हमें पता है अपना काम कैसे करना है. कश्मीर में शांति चाहते हैं. सुनिश्चित किया जाय मानवाधिकार का उल्लंघन न हो. कश्मीर में पत्थरबाजों से निपट लेंगे. आतंकी महिलाओं को बच्चों के ढाल बना रहे हैं. दक्षिण कश्मीर के कुछ हिस्सों में गड़बड़ी है. इससे पहले शुक्रवार को अनंतनाग जिले के बाहरी इलाके में आतंकवादियों ने एक पुलिस दल पर घात लगाकर हमला किया था जिसमें अचबल क्षेत्र के एक थाना प्रभारी सहित छह पुलिसकर्मी शहीद हो गए l