खतरे की घंटी ,नैनीताल की जर्जर इमारतें

0
192

कान्तापाल/ नैनीताल –  नैनीताल में अंग्रेजो के जमाने में बनी अब जर्जर हुई  रिहायशी इमारतें  अब खतरे की जद मे है यानि उनकी वजह  से स्थानीय लोगों  के साथ साथ नैनीताल घूमने आने वाले पर्यटकों  के सामने भी जान का खतरा बना हुआ है, क्योकि ना जाने कब वर्षो पुरानी इमारतें रास्तों और बाजार से गुजरने वाले पर्यटकों  और स्थानीय लोगो के उपर गिर जाए, और खास तौर पर तो बरसातों  के समय में बडा हादसा हो सकता है,
लेकिन प्रशासन इस होने वाले भयंकर हादसे की तरफ मुंह मोडे बैठा है स्थानीय लोगों  की मानें  तो वो कई बार अपनी दिक्कतों  को लेकर प्रशासन और झील विकास  प्राधिकरण के साथ साथ नगर पालिका के तमाम अधिकारियों  के पास गए शिकायत भी की मगर उनको सभी जगह से खाली हाथ लौटना पडा है, इन जर्जर भवनो के आसपास  रहने वाले लोगो मे काफी रोष है और उनका कहना है की प्रशासन की इस अनदेखी के चलते ना जाने कब उनको अपनी जान से हाथ धोना पडे । लोगों का कहना है कि वहां से हर वक्त लोग आते जाते रहते है ,प्रशासन को ऐसी इमारतों को गिरवाने का काम करना चाहिए ताकि लोग सुरक्षित महसूस करें l