लंदन में मस्जिद से सहरी कर लौट रहे लोगों पर चढ़ाई कार, एक की मौत

0
159

उत्तरी लंदन के फिन्सबरी पार्क इलाके में एक वाहन राहगीरों के बीच घुस गया, जिसमें एक की मौत और 8 लोग घायल हुए हैं. पुलिस का कहना है कि इस घटना के संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने एक बयान में कहा, 18 जून को स्थानीय समयानुसार रात 12.20 बजे पुलिस को सूचित किया गया कि एक वाहन ने राहगीरों को टक्कर मार दी है. बयान में कहा गया है, कई लोग हताहत हुए हैं. एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. मुस्लिम काउंसिल ऑफ ब्रिटेन (एमसीबी) ने ट्विटर पर कहा, हमें सूचित किया गया है कि एक वाहन उस वक्त नमाजियों पर चढ़ गया जब वे फिन्सबरी पार्क मस्जिद से बाहर निकल थे. हमारी दुआएं पीड़ितों के साथ हैं. एमसीबी के प्रमुख हारून खान ने ट्वीट किया कि वैन को जानबूझकर उन लोगों पर चढ़ाया गया जो तरावी (रमजान में रात में पढ़ी जाने वाली विशेष नमाज) पढ़कर मस्जिद से निकले थे.

यह मस्जिद सेवेन सिस्टर्स रोड के निकट है जहां यह हादसा हुआ. यह मस्जिद एक समय इस्लामी कट्टरपंथ का गढ़ थी, लेकिन नए प्रबंधन के तहत चीजें पूरी तरह बदल गईं.