नैनीताल की पहाड़ियों में पहलवानों का कड़ा प्रशिक्षण कैम्प

0
163

कान्तापाल/ नैनीताल – उत्तराखण्ड के पहाड़ों में इनदिनों दंगल में आमिर खान को और साथी कलाकारों को कुश्ती सीखाने वाले गुरु रेलवे के अंतराष्ट्रीय खिलाड़ियों को कुश्ती  का एक बेहद कठिन प्रशिक्षण दे रहे हैं । यहां नैनीताल के बीरभट्टी स्थित एक स्कूल में एक माह का कड़ा प्रशिक्षण कैम्प कराकर पहलवानों को किसी भी चुनौती के लायक बनाया जा रहा है । भारत के पहलवान अब कुश्ती में जल्द दुनिया को धोबी पछाड़ पटकनी देकर विश्व विजेता बनने की तरफ बढ़ रहे हैं । देशभर से आए इन पहलवानों को परिश्रम करते देखकर आपको सहज ही एहसास हो गया होगा कि पहलवानो को बलशाली क्यों कहा जाता है । विश्वभर में देश का कुस्ती में डंका बजाने वाले इन पहलवानों को घंटों के परिश्रम के बाद कहीं जाकर कोई मुकाम हासिल होता है । इनके प्रमुख कोच और फ़िल्म दंगल में अभिनेता आमिर खान समेत सुनीता व बबिता बनी अभिनेत्री बहनों को कुस्ती के गुर सिखाने वाले अर्जुन अवार्डी गुरु कृपा शंकर इन दर्जनों पहलवानों का पहाड़ों में दमखम बढ़ा रहे हैं । उनका मानना है कि पहाड़ों में आक्सीजन कम होती है जिसके कारण यहां सांस जल्दी फूल जाती है और यहां के बाद मैदानों में खेलने में थकान बहुत कम लगती है । इसके अलावा कृपा शंकर ने बताया कि उन्होंने जब अभिनेता आमिर खान व अभिनेत्री बहनों को कुस्ती सिखाई तो उन्हें बहुत अच्छा लगा, साथ में अमीर खान की कुश्ती सीखने की ललक ने उन्हें प्रभावित किया है । उन्होंने ये भी कहा कि दंगल और सुलतान फ़िल्म के बाद लड़कियों का डर खत्म हो गया है और अब सब चाहती हैं की वो देश के लिए मैडल जीते ।

इसके अलावा रेलवे के होनहार खिलाड़ी और देश को कुस्ती में एक बड़े मुकाम तक ले जाने वाले  खिलाड़ियों अनिल कुमार, कॉमन वेल्थ चैंपियन ने पहाड़ों में प्रशिक्षण को खेल सुधार के लिए बेहतरीन कदम बताया है । उनका कहना है कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत की कुस्ती में पहचान बढ़ने लगी है । आगे देश के युवा भी अच्छा नाम करेंगे । इसके अलावा सन 2013 में अर्जुन अवार्ड विजेता और ग्रीको रोमन कुस्ती में हैवी वेट के कॉमन वैल्थ चैंपियन देवेंद्र का कहना है कि उनका मकसद देश को कुस्ती में स्वर्ण पदक दिलाना है । कुस्ती का स्वर्णीय समय शुरू मानते हुए उन्होंने कहा कि इसमें मेहनत, डाइटिंग और आराम की जरूरत होती है जिसके बाद मकसद तक पहुंचा जा सकता है।