राम रहीम केस – सुरेंद्र धीमान इंसां को 5 दिन के पुलिस रिमांड में भेजा

0
258

पंचकुला – पंचकुला में गुरुवार को पुलिस ने दंगे भड़काने के बाद देशद्रोह के आरोप में नामजद डेरा सच्चा सौदा के सुरेंद्र धीमान इंसां को जिला अदालत में CJM की कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे 5 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा है। सच कहूं अखबार का पत्रकार सुरेंद्र धीमान 25 अगस्त को पंचकूला में हुए हिंसा अौर देशद्रोह का आरोपी है।

उल्लेखनीय है कि पुलिस ने 26 अगस्त को आदित्य इंसां, सुरेंद्र धीमान, दिलावर इंसां, पवन इंसां व मोहिंदर इंसां के खिलाफ दंगा भड़काने के आरोप में केस दर्ज किया है। हरियाणा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। पुलिस देश भर के एयरपोर्ट, बंदरगाह, बस रेलवे स्टेशन पर इनकी तलाश कर रही है। इसी बीच सुरेंद्र ने सरेंडर कर दिया । डेरा प्रवक्ता आदित्य इंसा, हनीप्रीत इंसां व अन्य देशद्रोह व दंगे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस तलाश कर रही है।