डेरा में सर्च ऑपरेशन शुरू, खुलेंगे सच्चे सौदे के राज

0
207

सिरसा – हरियाणा के सिरसा में डेरा के मुख्यालय में तलाशी अभियान शुरू चुका है l  डेरे को अर्द्ध सैनिक बलों और पुलिस ने अपने कब्‍जे में लिया हुआ है। सर्च अॉपरेशन के लिए सबसे पहले बुलेटप्रूफ वाहनों में अर्द्ध सैनिक बलों के जवान अंदर गए और उसके बाद स्‍वैट कमाडों व पुलिस की टीमें डेरे में गईं। तलाशी अभियान को 10 भागों में बांटा गया है l इस अभियान के लिए एसपी रैंक के अधिकारियों की 10 टीमें बनाई गई हैं. राज्य पुलिस, अर्धसैनिक बल, आरएएफ़ के जवान, बम निरोधी दस्ता, दंगा निरोधी बल और दमकल की गाड़ियां भी अंदर गई हैं l यहाँ 41 पारामिलिटरी कंपनियां, इसके अलावा सेना की 4 टुकड़ियों को रिज़र्व रखा गया है l  ड्रोन से डेरे की निगरानी की जा रही है l  बैंक के 100 कर्मचारी भी डेरे के अंदर हैं l  राजस्व विभाग की टीमें भी अंदर जाएंगी l ताला तोड़ने वाले 60 लोहारों को भी अंदर ले जाया  गया  हैं l  जेसीबी मशीनें भी पहुंची हैं l पूरे तलाशी अभियान की वीडियोग्राफ़ी की जा रही है l  इसके लिए 50 वीडियोग्राफर पहुंचे हैं l डेरे का कैम्पस करीब 700 एकड़ का है इसलिए इस तलाशी अभियान में काफ़ी समय लग सकता है l डेरा सुरक्षाकर्मियों के पास 30 से ज़्यादा लाइसेंसी हथियार हैं l पूरे तलाशी अभियान की सीलबंद रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंपी जाएगी l मौके पर बम स्कवॉड को भी अलर्ट रखा गया है l पूरे हरियाणा में अलर्ट जारी करने के निर्देश दिए गए हैं l

प्रशासन की ओर से सर्च ऑपरेशन के लिए क्रेन व जेसीबी भी मंगवायी गयी है l सर्च ऑपरेशन के दौरान अगर  तोड़ने या खोदने की जरूरत पड़ी तो जेसीबी की मदद ली जायेगी. पूरे अभियान के लिए वीडियोग्राफी कराई जा रही है l इसके लिए 60 फोटोग्राफरों को लगाया गया है l  सर्च अभियान रात में भी चलने की संभावना है और इसके मद्देनजर बड़े जेनरेटर सेट की व्यवस्था की गई है l 20 ट्रैक्टर ट्रालियां भी मौजूद हैं l

डेरा  के मुख्यालय में कमरों की तलाशी के लिए पुलिस ने खास तौर पर तैयारी की है l प्रशासन ने 60 लोहारों को भी बुलाया है l वे सर्च ऑपरेशन कर रही प्रत्येक टीम में शामिल हैं.यदि सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों को जमीन के अंदर कुछ विस्फोटक या नरकंकाल मिले तो पुलिस उसके लिए तलाशी लेगी l अभियान में बम निरोधक दस्ता भी मौजूद है l कई विशेषज्ञों को बुलाया गया है l मेटल डिटेक्कटर भी बड़े स्तर पर रखे गये हैं l सर्च अभियान के लिए 60 टीमें तैयार की गई हैं, जिनमें से 50 टीमें सर्च ऑपरेशन करेगी वहीं 10 टीमों को अलर्ट पर रखा जायेगा l

पानीपत के रिटायर्ड सेशन जज एके पंवार को कमिश्नर नियुक्त किया गया है।  सर्च ऑपरेशन उनकी निगरानी में हो रहा है। आईजी हिसार रेंज अमिताभ ढिल्लों और सिरसा के डीसी प्रभजोत सिंह के अलावा एसपी अश्विन शैणवी, आईपीएस अफसर विरेंद्र विज और दीपक गहलावत भी सर्च ऑपरेशन में शामिल रहेंगे।