राम रहीम पंचकूला के लिए रवाना, समर्थक काफिले के आगे लेटे

0
155

पंचकुला – डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम पंचकूला के लिए रवाना हो गए हैं l  200 से अधिक गाड़ियों के काफिले के साथ राम रहीम पंचकूला कोर्ट के लिए रवाना हो गए है l  इस बीच राम रहीम के समर्थक उन्हें रोकने के लिए गाड़ियों के आगे लेट गए l  हालांकि पुलिस ने उन्हें वहां से तुरंत हटा लिया l  साध्वी से रेप मामले में आरोपी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम पर आज पंचकूला सीबीआई कोर्ट फैसला सुनाएगी l हरियाणा के सिरसा में गुरुवार रात से हालात बिगड़ने की स्थिति को देखते हुए कर्फ्यू लगा दिया गया है l

फैसले को लेकर पंचकूला में धारा 144 लगी हुई है पर कोर्ट के सभी आदेशों को नकारते हुए लाखों की संख्या में राम रहीम समर्थक मौजूद हैं l  फैसला आने के बीच राम रहीम ने एक वीडियो जारी किया l  वीडियो में उन्होंने अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है l  इसके साथ ही बाबा ने समर्थकों से पंचकूला न जाने की भी अपील की है l

आज यानी 25 अगस्त को साध्वी से यौन शोषण मामले में पंचकूला की सीबीआई कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी. पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 72 घंटों के लिए इंटरनेट संबंधी सेवाएं सस्पेंड कर दी गईं हैं. पंचकूला में हालात को देखते हुए रोडवेज ने कई रूट्स की बसें बंद कर दीं हैं. रेलवे ने भी हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ और राजस्थान जाने वाली करीब 72 ट्रेनों को रद्द कर दिया है l

इस मामले में डेरा समर्थकों की धमकी के बाद हाईकोर्ट ने एक पिटीशन पर सुनवाई करते हुए केंद्र और राज्य सरकार को लताड़ लगाई l  इस दौरान कोर्ट ने राम रहीम के वकील से कहा, ‘डेरा समर्थकों को पंचकूला से वापसी के लिए कहा जाए.’ पुलिस और सिक्योरिटी फोर्स ने डेरा समर्थकों को खदेड़ने की तैयारी शुरू कर दी है l  डेरा समर्थकों को हर हाल में पंचकूला छोड़ने के लिए कहा जा रहा है l  लेकिन समर्थकों पर कोई असर नहीं है l