पंचकूला – डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की सबसे करीबी हनीप्रीत का पुलिस रिमांड आज खत्म हो गया , मंगलवार को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर दुबारा भेज दिया गया है । पुलिस ने हनीप्रीत का 5 दिन का रिमांड खत्म होने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया था। पुलिस ने दलील दी कि वो पूछताछ में सहयोग नहीं कर रही है।उसे अभी कई ठिकानों पर ले जाना है। वह आदित्य और पवन इंसां के बारे में जानती है। ऐसे में, उसका दुबारा रिमांड चाहिए l
पुलिस ने अदालत से नौ दिन का रिमांड मांगा है, लेकिन बचाव पक्ष द्वारा ने इसका विरोध किया। हनीप्रीत से अभी तक पुलिस कुछ भी नहीं उगलवा पाई है, इसीलिए उसे आज दोबारा कोर्ट में पेश किया गया। इससे पूर्व, आज रिमांड खत्म होने से पहले पुलिस विपासना व हनीप्रीत को एक साथ पूछताछ करने की तैयारी में थी, लेकिन विपासना ने स्वास्थ्य कारणों से आज जांच में शामिल होने से इन्कार कर दिया। अब दुबारा पुलिस को उसका रिमांड मिला है तो दोबारा दोनों से आमने-सामने की पूछताछ कर सकती है।