रुई गोदाम और स्टेशन ओवरब्रिज पर आग की भीषण लपटें

0
156

किशोर सिंह /अजमेर – अजमेर के दो स्थानों पर लगी भीषण आग ,आग के चलते लाखों  रूपए का माल जलकर  स्वाहा हो गया l  काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया l रेलवे स्टेशन के सामने बने फुट ओवर ब्रिज के ऊपर लगे एक कंपनी के इलेक्ट्रोनिक विज्ञापन बोर्ड में शोर्ट सर्किट से अचानक आग की लपटें  उठने लगी जिसे देखकर ओवर ब्रिज पर चल रहे लोग अचानक रुक गए ! एक समय तो भयावह स्थिति  पैदा हो गयी थी पुरे मदारगेट इलाके अचानक लगी आग के कारण अफरा तफरी का माहोल सा हो गया  , वही आग की सूचना पाकर दमकल की गाड़ी भी तुरंत मोके पर पहुची और इलोक्ट्रोनिक विज्ञापन बोर्ड में लगी आग पर काबू पाया गया  , हलाकि इस हादसे में गनीमत यह  रही की इन विज्ञापन बोर्डो में बिजली का प्रवाह चालू होने के बाद भी फुट ओवर ब्रिज पर करंट नहीं फैला क्योंकि अगर ब्रिज पर करंट फ़ैल जाता तो संभवत एक बड़ा हादसा घट सकता था ! आग की लपटे इतनी भयावनक थी यह पुरे ओवरब्रिज को अपने आगोश में ले सकती थी l

अजमेर के मुंदडी  मोहल्ला स्थित एक मकान में आज अचानक से भीषण आग लग गई आग इतनी जबरदस्त थी कि पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया हालांकि सबसे बड़ी बात यह भी रही कि दमकल की गाड़ियां समय रहते मौके पर पहुंच पाई लेकिन जिस जगह यह मकान बना हुआ था रास्त छोटा होने के कारण अग्निशमन वाहन को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा ! दमकल की गाड़ी पहुँचने से पहले आग ने काफी विकराल रुप ले लिया था वही उसके बाद फायर के अधिकारियों ने आग पर काबू पाने के लिए तकरीबन 1 किलोमीटर दूर गाड़ी को रोककर पाइप को जोड़कर इस आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद जैसे-तैसे आग पर काबू पाने में कामयाब हुई तब जाकर इस मकान में लगी भीषण आग को बुझाया जा सका हालांकि घंटों तक लगी आग के चलते मकान पूरी तरह से जर्जर और जीन क्षीण हो चुका है और आशंका यही जताई जा रही है यह मकान कब धराशाही हो जाए यह फिलहाल कोई नहीं जानता यही वजह है कि फिलहाल मौके पर एक बड़े हादसे की स्थिति बनी हुई है जिसके चलते स्थानीय लोग दहशत में काफी समय तक रहे l