पंचकूला – रेप का दोषी डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सलाखों के पीछे है और उसकी राजदार हनीप्रीत भी 25 अगस्त को पंचकूला में हुई हिंसा की साजिश में जेल की हवा खा रही हैं। रविवार को देश के कई हिस्सों में करवा चौथ मनाया गया l जेल में बंद हनीप्रीत ने भी कल रविवार को पूरे दिन पानी पीकर ही दिन गुजारा और व्रत रखा।
दरअसल डेरा में अब तक ये परंपरा रही है कि करवा चौथ के मौके पर वहां रहने वाली अधिकतर साध्वियां और साधु भी अपनी मर्जी से पिता यानि डेरा प्रमुख के लिए व्रत रखते हैं। इसलिए हनीप्रीत ने भी रिमांड के दौरान व्रत रखा l करवा चौथ का दिन होने की वजह से पुलिस कर्मियों ने भी सामान्य तौर पर पूछताछ की। इस दौरान भी हनीप्रीत से कई बार खाने के लिए पूछा गया, लेकिन वह बार बार मना करती रही, इस दौरान एक-दो बार वह भावुक भी हो गई, जिसके बाद उसे समझाया गया। रात में चांद निकलने के बाद उसने व्रत खोला।