डेरा हिंसा मामले में हरियाणा सरकार ने आईपीएस अधिकारी अशोक कुमार को किया बहाल

0
159

पंचकुला – हरियाणा सरकार ने डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को बलात्कार के एक मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद पंचकुला में हुई हिंसा के बाद निलंबित किए गए आईपीएस अधिकारी अशोक कुमार को 7 अक्टूबर (शनिवार) को बहाल कर दिया है । एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें अम्बाला सिटी में हरियाणा आर्म्ड पुलिस की पहली बटालियन में कमांडेंट के पद पर तैनात किया गया है। उन्होंने अभिषेक जोरवाल की जगह ली जिन्हें पद का अतिरिक्त भार मिला हुआ था। उन्होंने कहा, ‘‘कुमार की बहाली उनके खिलाफ लंबित विभागीय कार्यवाही के अंतिम फैसले पर निर्भर करेगी।’’

बीते 25 अगस्त को राम रहीम की सजा के बाद शुरू हुई हिंसा के एक दिन बाद हरियाणा सरकार ने कुमार को निलंबित कर दिया था।