अजमेर – जल संबंधी सभी शिकायतो का जल्द निस्तारण किया जा रहा है – राज्यमंत्री सुरेन्द्र सिंह गोयल ।

0
146

किशोर सिंह/ अजमेर – अजमेर सर्किट हाऊस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए जलदाय मंत्री सुरेंद्र गोयल कहा कि स्मार्ट सिटी के विकास के लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी की जाएगी इतना ही नहीं गोयल ने बताया कि अजमेर शहर सहित जयपुर को 24 घंटे पानी मिल सके तो और किसी भी तरह की पीने के पानी की समस्या आमजन को ना हो सके इस को लेकर सरकार के द्वारा गंभीरता से प्रयास किए जा रहे हैं और वर्तमान में किस तरह से बीसलपुर डैम से अजमेर को 5 टीएमसी पानी मिल रहा है । वही जयपुर को 11 पॉइंट 5 टीएमसी पानी की सप्लाई की जा रही है वही इस योजना का विस्तार करते हुए सरकार ने बीसलपुर डैम के विस्तार के लिए 600 करोड़ रुपए की नई परियोजना तैयार की है  बीसलपुर के 600 करोड़ की योजना कर अंतर्गत बीसलपुर बांध हाइट 1 मीटर बढाई जाएगी । जिसके बाद 6 पॉइंट नॉटी MP पानी का अलग से स्टोरीस किया जा सकेगा वही बीसलपुर डैम के 1 मीटर के हाइट बढ़ाने के बाद इस को भरने के लिए ब्राह्मणी नदी का पानी को भी बीसलपुर डैम में लाने का प्रयास सरकार के द्वारा किया जा रहा है गोयल ने दावा किया है कि सरकार का उद्देश्य प्रदेश को शुद्ध व मीठा जल पिलाने की योजना है और इसके लिए सरकार  कटिबद्ध है । जल संबंधि सभी शिकायतें भी जल्द ही निस्तारित की जाएगी, जिसके लिए टोल फ्री न है । इस पर आने वाली छोटी से छोटी समस्या का भी समाधान किया जाता है ।