अजमेर – नाबालिग छात्र की पिटाई ,परिजनों ने कराया मुकदमा दर्ज

0
445

किशोर सिंह /अजमेर – हरियाणा के गुरु ग्राम की रयान इंटरनेशनल स्कूल में एक नाबालिग बच्चे की बेरहमी से टीचर द्वारा की गई हत्या के बाद अभी भी प्राइवेट स्कूलों में नन्हे मुन्ने मासूम बच्चों पर कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा l  ताजा मामला अजमेर जिले के नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र में आया है जहां पर एक टीचर ने बच्चे की बेहरमी से इस कदर पिटाई की थी उसके कान का पर्दा फट गया और उसको सुनना बंद हो गया इस घटना के बाद परिवार वालों ने स्कूल संचालक और टीचर के खिलाफ नसीराबाद थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है l

राजस्थान की प्राइवेट स्कूलों में बच्चे कितने सुरक्षित है इस बात का प्रमाण बच्चो पर टीचर और स्टाफ के द्वारा किये जा रहे जुल्म मारपीट जैसी घटनाओं से सामने आते रहे हैं  , ऐसा ही  एक मामला नसीराबाद के  प्राइवेट स्कूल का सामने आया है जहाँ छात्र से नाराज कविता सैन नाम की टीचर ने एक छठी क्लास में पढने वाले आयुष की इस बेरहमी से पिटाई की की उसके कान का पर्दा फट गया और इस मासूम छात्र को सुनाई देना तक बंद हो गया , टीचर कविता का कहर यही पर भी नहीं रुका और बच्चे की बेरहमी से पिटाई के बाद उसको तेज़ धूप में क्लास से बाहर निकाल कर खड़ा कर दिया वहीं  क्लास के बाहर खुले असमान के नीचे  धूप इतनी तेज थी कि छात्र आयुष बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। घटना की जानकारी जब छात्र आयुष के पिता को दी गई, उसके बाद जब छात्र का पिता स्कूल पहुंचा तो बताया कि बच्चे को अस्पताल ले जाया गया है। उसने अस्पताल जाकर बच्चे की हालत जानी। उन्होंने कहा कि उसके बच्चे को पिटाई के कारण कान से सुनाई नहीं दे रहा है। चिकित्सकों ने उसे अजमेर के लिए रैफर किया है। इस घटना के बाद बच्चे के अभिवावाको में स्कू ल प्रबंधन और टीचर के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा भी देखा जा रहा है l

वहीं अपने मासूम बच्चे की बेरहमी से की गई पिटाई और उसके कान में सुनने में आ रही तकलीफ और बच्चे को रोता बिलखता दर्द से करहाता देख इस मासूम आयुष के पिता ने तुरंत नसीराबाद पुलिस थाने  में सेंट जोन्स स्कूल के संचालक और बच्चे की बेरहमी से पिटाई करने वाली टीचर कविता सैन के नामजद मुकदमा दर्ज करवा दिया है , वहीं  पुलिस ने भी बच्चे के साथ हुई बेरहमी से पिटाई की रिपोर्ट मिलते ही तुरंत मुकदमा दर्ज कर मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है l