अजमेर – बेरोजगार युवक अनिश्चितकालीन धरना और आमरण अनशन पर बैठे

0
109

किशोर सिंह/ अजमेर – अजमेर में पिछले 10 दिनों से एलडीसी संघर्ष समिति के बैनर तले प्रदेश के कई बेरोजगार युवक अनिश्चितकालीन धरना और आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं जिनकी तरफ आरपीएससी प्रशासन का ध्यान नहीं है धरने पर बैठे है जिसके बाद आज इन बेरोजगार युवाओं ने गांधीवादी तरीके से अपने प्रदर्शन को आगे बढ़ाते हुए आरपीएससी परिसर में और बहार हाथो में झाड़ू थाम कर सफाई अभियान की शुरात करके इस मामले में न्याय सांगत कारवाही की मांग की है l
बेरोजगार युवाओं ने बताया कि पिछले 5 सालों से क्लर्क सेकंड ग्रेड भर्ती परीक्षा आरपीएससी के द्वारा आयोजित की गई थी जिसमें सब प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद 5 सालों में आरपीएससी के द्वारा योग्य अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं देने के कारण इन बेरोजगार युवाओं के ऊपर अब आर्थिक संकट मंडराने लगा है युवाओं का कहना है कि साल 2013 में यह परीक्षा विवादों में आने के बाद उसने इस भर्ती प्रक्रिया पर स्टे दे दिया था लेकिन इस भर्ती प्रक्रिया मैं अब कोर्ट ने दी हरी झंडी दिखाते हुए स्टे को वापस ले लिया और आरपीएससी को जल्द से जल्द क्लर्क 2013 सेकंड ग्रेड के योग्य अभ्यर्थियों को नौकरी देने आदेश दिए थे लेकिन आरपीएससी प्रशासन के ढुलमुल और लापरवाह रवैया के चलते प्रदेश के इन बेरोजगार युवाओं को अभी तक नौकरियां नहीं दी गई है जिसके कारण पिछले 10दिनों से एलडीसी संघर्ष समिति के बैनर तले प्रदेश स्तरीय अनिश्चितकालीन धरना एवं आमरण अनशन इन बेरोजगार युवाओं ने डाला हुआ है , यही वजह है की आज इन बेरोजगार युवाओं ने गांधीवादी तरीके से आरपीएससी के बहार और अन्दर झाड़ू लगाकर अपनी बेराजगारी के प्रति प्रशाशन का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की l