अपने बैंक की पर्सनल जानकारी किसी को न दें – रिजर्व बैंक

0
122

करनाल – आज वीरवार को लघु सचिवालय के प्रांगण  मे स्थित सभागार में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पुलिस ओफिसर व आम जन को बैकिंग सम्बन्धित जानकारी के सम्बन्ध में जागरूक किया गया रिजर्व बैंक की और से  शिव कुमार यादव उप महाप्रबन्धक भारतीय रिजर्व बैंक दिल्ली, व नानू कौर सी.ई.बी.आई (सक्योरटी एण्ड एक्सचैन्ज बोर्ड आफ इण्डिया) से जिला पुलिस करनाल की और से उप पुलिस अधीक्षक इन्द्री श्री कुशपाल राणा व सभी प्रबन्धक थाना चौकी इन्चार्ज आम जन की और से करीब 100 व्यक्तियों ने इस मे भाग लिया आर.बी.आई. की और से पुलिस ओफिसर व आमजन को बैंक के नाम से होने वाले साईबर अपराध व एस.एम.एस के माध्यम से लाटरी व बडी रकम के लालच में उपभोगताओ के साथ धोखाधडी हो रही है उसके बारे मे बताया कि कैसे वो लोग आम जन को ई-मेल व एस.एम.एस व फोन के माध्यम से ए.टी.एम बलाक होने व लाटरी के नाम पर ठगी करते है। उन्होने बताया कि बैक कभी भी अपने कस्टमर से ओ.टी.पी , ए.टी.एम पीन, ए.टी.एम कार्ड नम्बर व पर्सनल जानकारी प्राप्त नही करता ऐसी काल से बचें  जो आपसे आपकी पर्सनल जानकारी मांग इस सम्बन्ध मे पुलिस के साईबर अपराध शाखा को जानकारी दे सकते है व अधिक जानकारी के लिए www.rbi.org.in पर लाग इन कर सकते है।

इस प्रकार की घटना होने पर पुलिस कर्मचारी को क्या करना चाहिए व किस एजेन्सी से सम्पर्क कर उनके खिलाफ सबूत जुटा सकता है। इसके अलावा नानू कौर की और से उपभोक्ता को सतर्क करते हुए बताया गया कि उपभोक्ता को किसी भी कम्पनी के लोक लुभावाने वादों मे न आकार अपना पैसा किसी कम्पनी मे लगाने से पूर्व पूर्ण जानकारी कर लेनी चाहिए कि कम्पनी सरकार के निर्देशों  पर कार्य कर रही है या रजिस्टर्ड है या नही इत्यादि जानकारी साझां की गई।