गीता कर्मयोगी बनने व सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश देती है – उपायुक्त

0
149

करनाल – अन्तर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव को लेकर कर्ण नगरी में वीरवार को एक विशाल नगर शोभायात्रा निकाली गई। इस नगर शोभा यात्रा को उपायुक्त डा०आदित्य दहिया ने झंडी देकर रवाना किया। यह शोभायात्रा कर्ण स्टेडियम से शुरू हुई तथा मुख्य मार्गो व चौंकों से होती हुई सेक्टर-12 के गीता जयंती महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम में सम्पन्न हुई।

यात्रा प्रारम्भ होने से पहले उपायुक्त ने अपने संदेश में कहा कि गीता सभी धर्मो का सार है। हरियाणा सरकार ने गीता जयंती को अन्तर्राष्ट्रीय बनाकर और सभी जिलों में गीता जयंती के आयोजन किया गया है,वह स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा कि गीता कर्मयोगी बनने और सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश देती है ,अच्छे समाज की सरंचना के लिए गीता को अंगीकृत करना जरूरी है। आज के दिन एकादशी को ही योगीराज भगवान कृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था। उन्होंने कहा कि यह केवल भगवत गीता का ही सम्मान नहीं अपितु मानवीय मूल्यों ,परम्पराओं तथा राष्ट्रीयता का सम्मान है। गीता जाति,वर्ग तथा धर्म से उपर है तथा मानवता की मुस्कान है और इसमें हर समस्या का समाधान है। उन्होंने इस अवसर पर सभी लोगों का आह्वान किया कि वे गीता से जुड़े ताकि देश ही नहीं विश्व में भी शांति और भाईचारा सुदृढ़ हो।

इस भव्य शोभायात्रा में 23 मनमोहक झांकी शामिल की गई थी। इनमें गीता के 18 अध्यायों को प्रतीक मानकर,शिक्षण संस्थाओं तथा सामाजिक,धार्मिक, सांस्कृतिक व आर्थिक प्रगति की झलक प्रस्तुत करती झांकियां शोभायमान हो रही थी। गीता पर आधारित पवित्र भजनों व संगीत से समूचा वातावरण गीतामय हो गया। झांकियों में अध्यात्मिकता के साथ-साथ विविधता में एकता का संदेश भी निहित था। शोभा यात्रा के झांकियों में 18 झांकियां स्कूलों व समाज सेवी संस्थाओं की ओर से निकाली गई,इनमें राहगिरी व सेंट थरेसा कॉन्वेट पब्लिक स्कूल,सीजीसी व दिल्ली पब्लिक स्कूल,बीवीपी व एसबीएस,लक्ष्य जनहित व गोल्डन पब्लिक स्कूल,निफा व गुरू हरकिशन पब्लिक स्कूल,एसबीएस क्लब व एमएनएम पब्लिक स्कूल जुंडला,एमडीडी बाल भवन व प्रकाश पब्लिक स्कूल,अग्रवाल सभा व ओपीएस स्कूल,आर्य केन्द्रीय व निर्मल पब्लिक स्कूल,अमरनाथ सेवा व प्रताप पब्लिक स्कूल,प्रयास व दून पब्लिक स्कूल,स्नातन धर्म व एसडी आदर्श पब्लिक स्कूल,करनाल जागृति व एसडी मॉडल स्कूल,बसंत विहार व श्री रामचरित मानष पब्लिक स्कूल,हरियाणा चैम्बर व मिलेनियम पब्लिक स्कूल,ग्राम पंचायत उडाना व एसएस इंटरनैशनल स्कूल,श्री रघुनाथ मंदिर व श्री कृष्ण प्रणामी पब्लिक स्कूल तथा योग कक्षा व टैगोर बाल निकेतन पब्लिक स्कूल शामिल थे। इनके अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग,शुगर मिल,बागवानी विभाग तथा हुडा,एडीसी कार्यालय से स्वच्छ भारत मिशन की झांकी तथा नगर निगम की झांकी शामिल थी।
एसडीएम करनाल नरेन्द्र पाल मलिक शोभायात्रा के नोडल अधिकारी थे। इस अवसर पर जियो गीता परिवार के पदाधिकारी ईओ नगर निगम धीरज कुमार,एसएम कुमार, श्याम बत्तरा,संजय बत्रा,नायब तहसीलदार राजबक्श सहित कई गणमान्य व्यक्ति शोभायात्रा में उपस्थित रहे।