कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष पहुंचे कचौरी खाने, किला मैदान

0
199

सुमित /पानीपत – राजनीति में रहने और अपने आप को जिन्दा रखने के लिए राजनेता क्या नहीं करते इसका एक उदाहरण देखने को मिला पानीपत में ,जहाँ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष को पानीपत के नामी थ्री स्टार होटल में प्रदूषण नजर आया और होटल छोड़कर पानीपत के किला मैदान स्थित चिमन कचौरी वाला की मशहूर दुकान पर पहुंचे और कचौरी और पूरी का आनंद लिया। तंवर ही नहीं पहले भी देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री देवी लाल व् अटल बिहारी वाजपयी यंहा पहुंचकर कचौरी का आनंद ले चुके है। नेता जी ने कहा की आज वह  कचौरी खाने पहुंचे है कहीं बीजेपी को पेट दर्द न हो जाये ,उन्होंने बाजार के लोगो से भी मुलाकात की।

राजनीति में नेताओं  का अपना अंदाज होता है सभी नेता कभी किसी गरीब आदमी के  घर पहुंचकर खाना खाते नजर आते है ,तो कभी किसान के  खेत पहुंचकर किसान के  साथ रूखी -सूखी रोटी खाकर उनका हितैषी  बताता है ,आज प्रदेश कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने पानीपत के वातावरण को दिल्ली से भी दूषित करार दिया और थ्री स्टार एयर कंडीशन होटल में प्रदूषण युक्त बताकर नेता जी ने इनैलो के दिग्गज नेता व् देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री देवी लाल व् अटल बिहारी वाजपयीव् अन्य कई नेताओं  ने जिस किला मैदान स्थित कचौरी व् पूरी का आनंद लिया था वंहा पहुंचकर अपने अंदाज में कचौरी खायी और कचौरी तलकर भी दिखाई ,उन्होंने वंहा पहुंचते ही कार्यकर्ताओं  से मजाक किया किया,जब इस बारे में उनसे पूछा गया कि आप पेट की भूख शांत करने आये हो या किसी के पेट में दर्द करने तो उनका कहना था कि  कचौरी तो अटल बिहारी वाजपेयी ने भी यंहा पहुंचकर खाई है उन्होंने कहा कि  जब राहुल गांधी किसी मंदिर में या किसान से मिलने जाते है तो बीजेपी के पेट में दर्द होता ही है उन्होंने बीजेपी को हर मोर्चे पर फेल बताया और कहा कि  बीजेपी किसान ,गरीब और व्यापारी के लिए नोटबंदी करके जनता के साथ धोखा किया है , उन्होंने औद्योगिक नगरी से व्यापारियों के पलायन के लिए बीजेपी सरकार को दोषी बताया l

वहीं बीजेपी के स्थानीय नेताओं ने इसे राजनीति करार दिया l