अमित शाह के साथ बैठक के दौरान बिगड़ी सांवरलाल जाट की तबीयत, अस्पताल में भर्ती

0
122

किशोर सिंह / जयपुर –  भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर राजस्थान में हैं. जयपुर में शनिवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय में सांसदों और विधायकों के साथ बैठक के दौरान पूर्व जल संसाधन मंत्री सांवरलाल जाट की तबीयत अचानक बिगड़ गई और वह बेहोश होकर गिर गए l  तबीयत बिगड़ते देख तुरंत एंबुलेंस बुलाई गई और सांसद सांवरलाल जाट को एसएमएस अस्पताल पहुंचाया गया  l  आपको बता दें कि सांवरलाल जाट अभी अजमेर से सांसद हैं  l  सांवरलाल को अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया गया है  l  इसके बाद मीटिंग को सस्पेंड कर दिया गया l

जाट की तबीयत बिगड़ते ही सीएम वसुंधरा राजे खुद कक्ष से बाहर आ गईं और जाट को अस्पताल भिजवाने की व्यवस्था करने लगीं। उनके साथ-साथ मंत्री राजेंद्र राठौड़ भी आ गए, मिनटों में ही एंबुलेंस आ गई। स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ, राजेंद्र राठौड़ और श्रीचंद कृपलानी एंबुलेंस से उनके साथ एसएमएस अस्पताल रवाना हुए। अमित शाह राजस्थान के तीन दिवसीय दौरे पर राजस्थान आए हुए हैं। शनिवार को उनके दौरे का दूसरा दिन था। बैठक में विधायक व सांसद मौजूद थे। बैठक में जाट खड़े होकर बोल रहे थे। तभी उनको चक्कर आ गए और वे गश खाकर गिर गए। जाट को भाजपा मुख्यालय से ग्रीन कॉरीडोर बनाकर अस्पताल ले जाया गया। ग्रीन कॉरीडोर में रास्ता क्लियर कर दिया जाता है, बिना रुके उन्हें अस्पताल ले जाया गया। डाक्टर उनकी हालत अभी स्थिर बता रहे हैं l