असम पहुंचे मोदी देश के सबसे लंबे पुल का करेंगे उद्घाटन

0
169

गुवाहाटी – नरेंद्र मोदी शुक्रवार को असम के तिनसुकिया में बने देश के सबसे लंबे पुल का इनॉगरेशन करेंगे। इस पुल से असम और अरुणाचल प्रदेश की दूरी 165 किमी कम हो जाएगी। पुल की चीन बॉर्डर से हवाई दूरी 100 किमी है। असम-अरुणाचल के बीच के सफर में 5 घंटे की कमी आएगी I

ब्रह्मपुत्र नदी पर बना 9.15 किमी लंबा यह पुल एशिया का दूसरा सबसे लंबा पुल है। यह असम में तिनसुकिया जिले के ढोला और सदिया को जोड़ता है। इससे दोनों राज्यों में आवाजाही के वक्त में 5 घंटे की कमी आएगी।पुल के जरिए सदिया से ढोला कस्बे तक 60 मिनट में पहुंचा जा सकेगा। पहले ये सफर 6 घंटे का होता था। पुल की लागत 2056 करोड़ है। यह मुंबई के बांद्रा-वर्ली सी लिंक से 3.55 किमी लंबा है। यह पुल देश की सुरक्षा जरूरतों को देखते हुए रणनीतिक रूप से भी अहमियत रखता है। इनॉगरेशन में असम के गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित, सीएम सर्बानंद सोनोवाल और ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गडकरी मौजूद रहेंगे।

पुल का निर्माण साल 2011 में शुरू हुआ था और परियोजना की लागत 950 करोड़ रूपये थी. इस का डिजाइन इस तरह बनाया गया है कि पुल सैन्य टैंकों का भार सहन कर सके. पुल असम की राजधानी दिसपुर से 540 किलोमीटर दूर और अरूणाचल प्रदेश की राजधानी इटानगर से 300 किलोमीटर दूर है. चीनी सीमा से हवाई दूरी 100 किलोमीटर से कम हैI

ढोला सदीया पुल का उद्घाटन 2015 में होना था लेकिन बाद में सरकार 26 मई को इसके उद्घाटन का फैसला लिया. इस पुल से पूर्वोत्तर से सड़क परिवहन को मजबूत मिलेगी. सेना के अलावा असम और अरुणाचल के लोगों के लिए भी यह पुल बेहद उपयोगी साबित होगा. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें इस पुल के महत्व के बारे में बताया गया हैI